India Gk Questions Answer Quiz 8 In Hindi
Published: June 11, 2020
India Gk Questions Answer Quiz 8 In Hindi
India GK : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India GK' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
India GK Questions Answer
प्रश्न. जम्मू-कश्मीर में होने वाली शीतकालीन वर्षा का कारण है-
- A) लौटता मानसून
- B) पश्चिमी विक्षोभ
- C) स्थानीय पवन
- D) शीतकालीन मानसून
प्रश्न. लाल मिट्टी के सम्बन्ध में कौनसा कथन असत्य है?
- A) लौह आँक्साइड की उपस्थिति के कारण इसका रंग लाल होता है|
- B) ये शुष्क और आर्द्र क्षेत्रों में पायी जाती है|
- C) ये अधिकांशत: तमिलनाडु और आन्ध्रप्रदेश में पायी जाती है|
- D) यह मिट्टी नदी-घाटियों में पायी जाती है|
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस खनिज में भारत आत्म-निर्भर नहीं है?
- A) लौह-अयस्क
- B) मैंगनीज
- C) अभ्रक
- D) ताँबा
प्रश्न. कौन-सा विनिर्माण उद्योग सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है?
- A) लौह-इस्पात उद्योग
- B) सूती वस्त्र उद्योग
- C) चीनी उद्योग
- D) सीमेंट उद्योग
प्रश्न. भारत में वनों की ताजा स्थिति के सम्बन्ध में रिपोर्ट कौन जारी करता है?
- A) वन अनुसन्धान संस्थान देहरादून
- B) भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग देहरादून
- C) राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान नागपुर
- D) केन्द्रीय शुष्क भूमि अनुसंधान संस्थान जोधपुर
प्रश्न. भारत में वर्षा का आधिक्य होते हुए भी यह देश प्यासी धरती समझा जाता है क्यों?
- A) वर्षा के पानी का तेजी से बह जाना
- B) वर्षा का पानी शीघ्रता से भाप बनकर उड़ जाता है
- C) वर्षा का कुछ थोड़े ही महीनों में जोर होना
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. देश में माल परिवहन के लिए कौन बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता है?
- A) वायु सेवा
- B) नौ परिवहन सेवा
- C) रेलवे
- D) बस
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी जगह रेल सामग्री नहीं बनायी जाती है?
- A) वाराणसी
- B) कपूरथला
- C) चेन्नई
- D) मुम्बई
प्रश्न. गंगा नदी के किनारे स्थित सबसे बड़ा शहर है-
- A) वाराणसी
- B) पटना
- C) कानपुर
- D) इलाहाबाद
प्रश्न. नर्मदा एवं तापी नदियों के मध्य स्थित है-
- A) विन्ध्य पर्वत
- B) सतपुड़ा पहाड़ियाँ
- C) राजमहल पहाड़ियाँ
- D) अरावली पहाड़ियाँ