India Gk Questions Answer Quiz 3 In Hindi
Published: June 11, 2020
India Gk Questions Quiz 3
India GK : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India GK' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
India GK Questions Answer
प्रश्न. भारत में प्रथम सूती कपड़े का कारखाना कहाँ स्थापित हुआ था?
- A) सूरत
- B) मुम्बई
- C) अहमदाबाद
- D) कोयम्बटूर
प्रश्न. कौनसा नगर किसी नदी के तट पर नहीं बसा है?
- A) सूरत
- B) कटक
- C) भोपाल
- D) मैसूर
प्रश्न. कौन-सी नदी ‘बंगाल का शोक’ कहलाती है?
- A) सों
- B) गंडक
- C) हुगली
- D) दामोदर
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रारम्भ में अरुण नदी के नाम से जानी जाती है?
- A) सों
- B) कोसी
- C) चम्बल
- D) यमुना
प्रश्न. त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है?
- A) सोन
- B) कोसी
- C) गंडक
- D) मयूराक्षी
प्रश्न. निम्नलिखित नदियों में से भारत में किस पर सबसे लम्बा सड़क सेतु है?
- A) सोन
- B) नर्मदा
- C) महानदी
- D) गंगा
प्रश्न. निम्न नदियों में से सबसे अधिक पथ परिवर्तन किया है?
- A) सोन नदी
- B) गंडक नदी
- C) कोसी नदी
- D) गंगा नदी
प्रश्न. खेतड़ी किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
- A) सोना
- B) कोयला
- C) ताँबा
- D) लौह-अयस्क
प्रश्न. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊँचाई वाली चोटी कौनसी है?
- A) सौडिल पीक
- B) माउन्ट थुइल्लर
- C) माउन्ट दियावालो
- D) माउन्ट कोयल
प्रश्न. भारतीय मानसून मौसमी विस्थापन से इंगित है, जिसका कारण है?
- A) स्थल तथा समुद्र का विभेदी तापन
- B) मध्य एशिया की ठण्डी हवा
- C) तापमान की अति एकसमानता
- D) उपर्युक्त में से कोई नहीं