India Gk Questions Answer Quiz 4 In Hindi
Published: June 11, 2020
India Gk Questions Quiz 4
India GK : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India GK' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
India GK Questions Answer
प्रश्न. छोटानागपुर पठार पर अत्यधिक मृदा अपरदन के लिए उतरदायी है?
- A) सालोंभर वर्षा
- B) ढीली बलुई मिट्टी
- C) टैक्टरों द्वारा गहरी जुताई
- D) वृक्षों के बड़े पैमाने पर कटाई
प्रश्न. बिहार में तेलशोधक कारखाना है?
- A) सिंघभूम में
- B) रूद्रसागर में
- C) बरौनी में
- D) राँची में
प्रश्न. लेप्चा तथा भूटिया जनजातियाँ का निवास क्षेत्र कहाँ है?
- A) सिक्किम
- B) उड़ीसा
- C) मेघालय
- D) मिजोरम
प्रश्न. 2011 की जनगणना के अनुसार न्यूनतम दशकीय वृद्धि वाला राज्य है?
- A) सिक्किम
- B) गोवा
- C) आन्ध्रप्रदेश
- D) नगालैंड
प्रश्न. बोम-डि-ला दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है?
- A) सिक्किम
- B) मणिपुर
- C) उतराखण्ड
- D) अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न. बगलीहार जलविद्युत परियोजना की स्थापना किस नदी पर की जा रही है?
- A) सिन्धु
- B) सतलज
- C) चिनाब
- D) झेलम
प्रश्न. तिब्बत में मानसरोवर झील के पास किस नदी का उद्गम स्रोत स्थित है?
- A) सिन्धु
- B) सतलज
- C) ब्रह्रापुत्र
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘टाप स्लिप’ के नाम से जाना जाता है?
- A) सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान
- B) इन्दिरा गाँधी वन्य जीव अभयारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान
- C) पेरियार वन्य जीव अभयारण्य
- D) मंजीरा वन्य जीव अभयारण्य
प्रश्न. नेपानगर किस उद्योग के लिए जाना जाता है?
- A) सीमेंट
- B) उर्वरक
- C) हथकरघा
- D) अखबारी कागज
प्रश्न. कटनी में स्थित है?
- A) सीमेंट कारखाना
- B) उर्वरक कारखाना
- C) स्कूटर कारखाना
- D) साइकिल कारखाना
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा वन आधारित उद्योग नहीं है?
- A) सीमेन्ट उद्योग
- B) लोह उद्योग
- C) कागज उद्योग
- D) खेल सामग्री उद्योग