Medieval India Question Answer Quiz 4 In Hindi
Published: January 2, 2020
प्रश्न. अलाउद्दीन की राजस्व नीति के बारे में निम्न में से क्या सही नहीं हैं ?
- A) कृषि सुधार हेतु कृषकों को राज्य द्वारा ऋण दिया गया
- B) लगान , भूमि की पैमाइश के आधार पर लिया गया
- C) गृह-कर व चरागाह -कर नामक दो नवीन कर लागाए गए
- D) लगान कृषि -उपज के आधे भाग तक कर दिया गया
प्रश्न. शाहजहां का विवाह आसफ खाम की पुत्री अर्जूमंद बानो बेगम से हुआ जो किस नाम से जानी हैं ?
- A) जगत जुसाई
- B) मानबाई
- C) मुमताज महल
- D) शाहशुजा
प्रश्न. सन् 1190 ई. में मुहम्मद गौरी की सेना के साथ भारत आये और चिश्ती सम्प्रदाय की स्थापना की ?
- A) शेख बुरहानुद्दीन
- B) गरीब बुल्हेशाह
- C) ख्वाजा अबू अब्दास चिश्ती
- D) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
प्रश्न. किस मुगल शासक के काल में सैयद भाई प्रभावशाली और श्क्तिशाली बने ?
- A) बहादुरशाह
- B) जहांदारशाह
- C) फर्रुखसियर
- D) मुहम्मदशाह
प्रश्न. न्याय के घंटे और जंजीर के लिए कौन-सा मुगल सम्राट प्रसिद्ध हैं ?
- A) बाबर
- B) हुमायूं
- C) जहांगीर
- D) अकबर
प्रश्न. 997 ई. में गजनी में यामिनी वंश की स्थापना किसने की थी ?
- A) मुहम्मद गौरी
- B) महमूद गजनी
- C) सुबुक्तगीन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. दिल्ली का हिन्दू शासक कौन था ?
- A) पृथ्वीराज चौहान
- B) हेमचन्द्र विक्रमादित्य
- C) पृथ्वी भाट
- D) विग्रहराज
प्रश्न. भारत की प्रथम मुसलमान महिला शासक कौन थी ?
- A) चांद बीबी
- B) रजिया सुल्तान
- C) शाह बेगम
- D) निम्न में से कोई भी नहीं
प्रश्न. मुगल वंश का संस्थापक कौन था ?
- A) बाबर
- B) हुमायूं
- C) अकबर
- D) शेरशाह
प्रश्न. सल्तनत काल में आयात की प्रमुख वस्तु थी ?
- A) घोड़ा
- B) रेशमी वस्त्र
- C) हाथी
- D) सोना-चांदी