Medieval India Question Answer Quiz 13 In Hindi
Published: January 20, 2020
प्रश्न. चौसा का युद्ध 25 जून 1539 ई में हुमायूं और किसके बीच हुआ था ?
- A) शेर खां
- B) राणा सांगा
- C) सिकन्दर
- D) निम्न में से कोई नहीं
प्रश्न. निम्न में से सैय्यद वंश का संस्थापक किसे माना जाता हैं ?
- A) खिज्र खां
- B) तैमूरलंक
- C) मुबारक शाह
- D) अलाउद्दीन आलम शाह
प्रश्न. शिवाजी ने किस स्थान पर मुगल सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया था ?
- A) पुरन्दर
- B) जावली
- C) तोरण
- D) सूपा
प्रश्न. महमूद गज़नी ने भारत पर अंतिम आक्रमण निम्न में से किसके विरुद्ध किया था ?
- A) राजपूतों के विरुद्ध
- B) जाटों के विरुद्ध
- C) गुजरों के विरुद्ध
- D) ब्रह्मणों के विरुद्ध
प्रश्न. उत्तराधिकार की लड़ाई में दाराशिकोह की अन्तिम हार किस लड़ाई में हुई ?
- A) खाजवा
- B) देवराइ
- C) सामूगढ़
- D) धरमत
प्रश्न. अमीर खुसरो ने दिल्ली के कितने सुल्तानों का शासन काल देखा हैं ?
- A) आठ सुल्तानों का
- B) पांचा सुल्तानों का
- C) चार सुल्तानों का
- D) छः सुल्तानों का
प्रश्न. ईस्ट इंडिया कंपनी ने वर्ष 1675 में पदों को नियमित तौर पर श्रेणीबद्ध करने का कार्य शुरु किया था निम्नलिखित में से कौन सा पदक्रम सही हैं ?
- A) राइटर फैक्टर अपरेंटिस मर्चेंट्स
- B) फैक्टर राइटर मर्चेंट्स अपरेंटिस
- C) अपरेंटिस फैक्टर राइटर मर्चेंट्स
- D) अपरेंटिस राइटर फैक्टर मर्चेंट्स
प्रश्न. मुगल काल में नसक लगान किस आधार पर ली जाती थी ?
- A) इसमें फसल का कुछ भाग सरकार द्वारा ले लिया जाता था
- B) इसमें बोई गई फसल के आधार पर लगान का निश्चय किया जाता था जो नकद लिया जाता था
- C) इसमें खड़ी फसल के आधार पर फसल काटने पर लिया जाता था
- D) उपर्युक्त तीनों
प्रश्न. शिवाजी की प्रथम सफलता क्या थी ?
- A) जिंजी पर अधिकार
- B) तोरण के पहाड़ी दुर्ग पर अधिकार
- C) बीजापुर पर अधिकार
- D) आगरा पर अधिकार
प्रश्न. पुरन्दर की संधि 1665 ईस्वी में शिवाजी एंव औरंगजेब के सेनापति के मध्य हुई वह सेनापति था ?
- A) मानसिंह प्रथम
- B) मिर्जाराजा जयसिंह
- C) रामसिंह
- D) भगवानदास