Medieval India Question Answer Quiz 19 In Hindi
Published: January 20, 2020
प्रश्न. मुगल शासन व्यवस्था में प्रधान सेनापति को क्या कहा जाता था ?
- A) मीरबख्शी
- B) मीर आतिश
- C) मुहतसिब
- D) मीर लश्कर
प्रश्न. दिल्ली पर पुनः अधिकार के बाद हुमायू दुबारा कितने दिनों तक शासन कर सका ?
- A) एक वर्ष
- B) छः माह
- C) सात माह
- D) आठ माह
प्रश्न. कौन सा मुगल सम्राट कुशल वीणावादक था ?
- A) अकबर
- B) जहांगीर
- C) शाहजहां
- D) औरगंजेब
प्रश्न. शेरशाह सूरी ने कृषकों से ठीक ठीक मालगुजारी वसूल करने के लिए जो कार्य किए उसमें से प्रमुख थाः ?
- A) किसानों को उचित दण्ड देना
- B) जमीन की पैमाइस करना
- C) मालगुजारी की सीमा निर्धारित करना
- D) किसानों को ऋण देना
प्रश्न. कौन हिन्दू चित्रकार जहांगीर के दरबार में था ?
- A) गोवर्द्धन और मनोहर
- B) तेनालीराम व बीरबल
- C) मुराद और शुजा
- D) हरिवंश और दसवंत
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा संत निर्गुण विचारधारा का नहीं हैं ?
- A) कबीरदास
- B) नानकदेव
- C) दादू
- D) चैतन्य
प्रश्न. सर्वाधिक मंगोल आक्रमण किस सुल्तान के समय में हुये ?
- A) इल्तुतमिश
- B) बलबन
- C) अलाउद्दीन खिलजी
- D) फिरोज तुगलक
प्रश्न. शेरशाह का मकबरा कहा पर स्थित हैं ?
- A) आगरा
- B) कानपुर
- C) दिल्ली
- D) सासाराम
प्रश्न. मुहम्मद गौरी ने 1178ई में दुसरा कहां पर किया था ?
- A) पाटन गुजरात
- B) मेवाड राजस्थान
- C) दिल्ली पर
- D) निम्न में से किसी पर नहीं