Medieval India Question Answer Quiz 20 In Hindi
Published: January 20, 2020
प्रश्न. हिन्दी में मसनवी लिखने की प्रथा आरम्भ किस काल में हुई ?
- A) मुगलकाल
- B) तुगलक काल
- C) लोदी काल
- D) भक्ति काल
प्रश्न. बुंदेलखंड स्थित चंदेरी पर मेदिनी राय का अधिकार था और किस मुगल शासक ने 20जनवरी 1528 ई को चंदेरी पर आक्रमण किया ?
- A) अकबर
- B) बाबर
- C) हुमायूं
- D) अलाउद्दीन खिलजी
प्रश्न. औरंगजेब ने बीबी के मकबरे का निर्माण कहा पर करवाया था ?
- A) दिल्ली
- B) औरंगाबाद महाराष्ट्र
- C) इलाहाबाद उत्तरप्रदेश
- D) हैदराबाद आंध्रप्रदेश
प्रश्न. किस जाट नेता ने अकबर की कब्र को लूटा था ?
- A) शौकी
- B) चूड़ामन
- C) गोकला
- D) राजाराम
प्रश्न. धर्म सुधार आन्दोलन की शुरुआत कौनसी सदी में हुई ?
- A) 14वीं सदी में
- B) 16वीं सदी में
- C) 17वीं सदी में
- D) 15वीं सदी में
प्रश्न. पानीपत की तृतीय लड़ाई में मराठों की हार का सबसे प्रमुख कारण क्या था ?
- A) मराठा सेना घिर गयी थी
- B) अहमदशाह अब्दाली अधिक कुशल सैन्य नेता था
- C) अफगान तोफखाना अधिक श्रेष्ठ था
- D) भाऊ ने लड़ाई ढ़ाई मास के लिए टाल दी
प्रश्न. मुगलाकाल में शाही व्यवस्था से जुड़े चित्रकारों के विषय में निम्नलिखित में से कौन सी बात सही नहीं हैं ?
- A) वे सामान्य जन और उसके जीवन का अंकन नहीं करते थे
- B) उन्होंने अपने चित्रों में शिल्प विज्ञानीय यंत्रों को कभी प्रदर्शित नहीं किया
- C) उन्होंने संयुक्त कृति के रूप में कभि चित्र नहीं बनाए
- D) उन्होंने अपने शबीहें कभी नहीं बनाई
प्रश्न. भक्ति आन्दोलन को दक्षिण भारत से उत्तर भारत में कौन लाया था ?
- A) वल्लभाचार्य
- B) चैतन्य
- C) रामानन्द
- D) निम्बार्क
प्रश्न. अकबर ने पानीपत का द्वितीय युद्ध किस राजा के विरुद्ध लड़ा था ?
- A) सिकन्दर सूर
- B) बाजबहादुर
- C) हेमू
- D) शेरशाह सूरी
प्रश्न. निम्न में से किस वंश के राजा ने अरबों को हराया था ?
- A) गुर्जर प्रतिहार वंश
- B) वाकाटक वंश
- C) राष्ट्रकूट वंश
- D) चन्देल वंश