Medieval India Question Answer Quiz 23 In Hindi
Published: January 20, 2020
प्रश्न. बुलन्द दरवाजा का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था ?
- A) शाहजहां ने
- B) औरंगजेब
- C) अकबर
- D) जहांगीर
प्रश्न. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्रा प्रचलित करने का श्रेय दिया जाता हैं ?
- A) मुगल शासकों को
- B) पुर्तगालियों को
- C) हिन्द यवन शासकों कों
- D) उपरोक्त सभी
प्रश्न. भारत में सिंचाई के लिए कुएं एंव नहरों का निर्माण करवाने वाला प्रथम शासक कौन था ?
- A) अलाउद्दीन खिलजी
- B) मुहम्मद बिन तुगलक
- C) गयासुद्दीन तुगलक
- D) फिरोज तुगलक
प्रश्न. सैय्यदवंशीय सुल्तानों में से सबसे अधिक समय तक शासन किसने किया ?
- A) अलाउद्दीन आलमशाह
- B) खिज्र खां
- C) मिहम्मद शाह
- D) मुबारक शाह
प्रश्न. सिक्खों के गुरु ने इस्लाम स्वीकार नहीं करने पर औरंगजेब ने दिल्ली में हत्या करवा दी ?
- A) गुरु नानक
- B) गुरु तेगबहादुर
- C) गुरु अर्जुन देव
- D) कोई नहीं
प्रश्न. भारत पर आक्रमण करने वाला पहला यूरोपियन शासक कौन था ?
- A) हिटलर
- B) सिकंदर महान
- C) मुहम्मद आदिलशाह
- D) मुहम्म्द गजनवी
प्रश्न. जहांगीर के राजदरबार में इंग्लैण्ड के राजा जेम्स प्रथम का कौन राजदूत आया था ?
- A) कप्तान हॉकिन्स
- B) सर टामस रो
- C) डॉ जेमसन
- D) कर्नल विलियम्स
प्रश्न. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही रूप युग्म सुमेलित है ?
- A) दीवान ए बंदगान फिरोज तुगलक
- B) दीवान ए मुस्तखराज बलबन
- C) दीवान ए कोही अलाउद्दीन खिलजी
- D) दीवान ए अर्ज मुहम्मद बिन तुगलक
प्रश्न. तराइन का द्वितीय युद्ध किनके मध्य लड़ा गया ?
- A) अकबर और हेमू के बीच
- B) हम्मीर और अलाउद्दीन के मध्य
- C) राणा सांगा और बाबर के मध्य
- D) मोहम्म्द गौरी और पृथ्वीराज चौहान के मध्य