Medieval India Question Answer Quiz 24 In Hindi
Published: January 20, 2020
प्रश्न. निम्न में से राणा सांगा और बाबर के मध्य निर्णायक युद्ध कब हुआ था ?
- A) 1509 ई०
- B) 1510 ई०
- C) 1527 ई०
- D) 1530 ई०
प्रश्न. पृथ्वीराज चौहान ने मुहम्मद गौरी को किस वर्ष में हराया था ?
- A) 1019 ad
- B) 1092 ad
- C) 1190 ad
- D) 1191 ad
प्रश्न. किस भक्ति संत को उत्तर तथा दक्षिण भारत के बीच का सेतु माना जाता हैं ?
- A) रामानुज
- B) नानक
- C) कबीर
- D) बल्लभाचार्य
प्रश्न. अंग्रेजों की ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने भारत में अपनी पहली व्यापारिक कोठी कहां बनाई ?
- A) कलकत्ता में
- B) मद्रास में
- C) बम्बई में
- D) सूरत में
प्रश्न. किसके शासन काल में मुगल साम्राज्य अपने सामर्थ्य और शान के चरम उत्कर्ष पर पहुंच गया था ?
- A) अकबर
- B) औरंगजेब
- C) शाहजहां
- D) जहांगीर
प्रश्न. आरम्भ में हुमायूं के पैर जिस शासक ने नहीं जमने दिये उसका नाम थाः ?
- A) सिकन्दर लोदी
- B) शेरशाह सूरी
- C) महमूद लोदी
- D) कामरान
प्रश्न. आगरा शहर की स्थापना किसने की थी ?
- A) जस्टिन
- B) बहलोल लोदी
- C) सिकन्दर लोदी
- D) फीरोजशाह तुगलक
प्रश्न. निम्नलिखित मुस्लिम शासकों में किस एक को उसकी धर्म निरपेक्षता में आस्था के कारण उसकी मुस्लिम प्रजा जगदगुरू कहकर पुकारती थी ?
- A) हुसैन शाह
- B) जैन उल आबिदीन
- C) इब्राहिम आदिल शाह
- D) महमूद द्वितीय
प्रश्न. किस शासक ने गूजरी महल का निर्माण करवाया था ?
- A) अकबर ने
- B) मानसिंह ने
- C) तेजकरण ने
- D) सूरजसेन ने