Medieval India Question Answer Quiz 26 In Hindi
Published: January 20, 2020
प्रश्न. सूफी संतो से जो लोग शिक्षा ग्रहण करते हैं उन्हें क्या कहा जाता था ?
- A) मुरीद
- B) सूफी शिष्य
- C) सूफी सेवक
- D) उपरोक्त सभी
प्रश्न. हुमायूं की असफलता का सबसे बड़ा कारण थाः ?
- A) उसके भाइयों का विश्वासघात
- B) असंगठित राज्य की प्राति
- C) शेरशाह की रणनीति
- D) उसका कमजोर चरित्र
प्रश्न. महमूद गजनी ने भारत पर पहला आक्रमण कब किया था ?
- A) 712 ई में
- B) 1001 ई में
- C) 801 ई में
- D) 1008 ई में
प्रश्न. मुगल शासकों में सबसे पहले साम्राज्य को प्रान्तों में किसने बांटा ?
- A) बाबर
- B) हुमायूं
- C) अकबर
- D) जहांगीर
प्रश्न. रावर का युद्ध राजा दाहिर व मुहम्मद बिन कासिम के मध्य कब हुआ था ?
- A) 712 ई में
- B) 1009 ई में
- C) 1030 ई में
- D) 812 ई में
प्रश्न. मुगल काल में गुलाब से इत्र निकालने की तकनीक का आविष्कार किसने किया ?
- A) जोधाबाई
- B) नूरजहां
- C) शाह बेगम
- D) अस्मत बेगम
प्रश्न. मुगलकाल में प्रान्तीय प्रशासन की क्या विशेषता थी ?
- A) प्रान्तीय प्रशासन में स्वायत्तता
- B) प्रान्तीय प्रशासन में केन्द्रीकरण
- C) प्रान्तों में दोहरा नियंत्रण
- D) कोई प्रान्तीय प्रशासन नहीं
प्रश्न. इब्नबतूता यह विदेशी यात्री किसके शासन काल में भारत आया था ?
- A) मुहम्मद बिन तुगलक
- B) फिरोज शाह तुगलक
- C) ग्यासुद्दीन तुगलक
- D) कोई भी नहीं
प्रश्न. तराइन के प्रथम युद्ध मे किसकी विजय हुई ?
- A) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
- B) मोहम्म्द गौरी
- C) मोहम्म्द गजनवी
- D) गोविंदराज