Medieval India Question Answer Quiz 28 In Hindi
Published: January 20, 2020
प्रश्न. दिल्ली की राजगद्दी पर अफगान के शासन का निम्नलिखित में से कौन सा एक सही कालानुक्रम है ?
- A) सिकन्दर शाह इब्राहिम लोदी बहलोल खान लोदी
- B) सिकन्दर शाह बहलोल खान लोदी इब्राहिम लोदी
- C) बहलोल खान लोदी सिकन्दर शाह इब्राहिम लोदी
- D) बहलोल खान लोदी इब्राहिम लोदी सिकन्दर शाह
प्रश्न. किस शासक के शासनकाल में सबसे अधिक दासों की संख्या थी ?
- A) फिरोज तुगलक
- B) गयासुद्दीन तुगलक
- C) मुहम्मद बिन तुगलक
- D) किसी ने भी नहीं
प्रश्न. सूफी संत निजामुद्दीन औलिया निम्न में से किस सूफी सम्प्रदाय के थे ?
- A) सुहरावर्दिया
- B) चिश्ती
- C) शन्तारिया
- D) नक्सबक्सी
प्रश्न. निम्न में से कौनसा तुर्क शासक राजधानी को लाहौर से स्थानान्तरित करके दिल्ली लाया ?
- A) इल्तुतमिश
- B) क्कुतुबुद्दीन ऐबक
- C) नासिरुद्दीन महमूद
- D) बाबर
प्रश्न. मध्यकालीन भारतीय राजाओं के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
- A) अलाउद्दीन खिलजी ने पहले एक अलग आरिज विभाग स्थापित किया
- B) बलबन ने अपनी सेना के घोड़ों को दागने की पद्धति शुरू की
- C) मोहम्मद बिन तुगलक के बाद दिल्ली की गद्दी पर उसके चाचा बैठे
- D) फिरोज तुगलक ने गुलामों का एक अलग विभाग स्थापित किया
प्रश्न. शाहजहॉ के साले सलावत खॉ की हत्या किसने की ?
- A) कर्णसिंह
- B) अमरसिंह राठौड़
- C) अनूपसिंह
- D) जयसिंह
प्रश्न. किस मुगल शासक ने शाही चित्रकला की स्थापना की थी ?
- A) जहांगीर ने
- B) शाहजहां ने
- C) अकबर ने
- D) ओरंगजेब ने
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन भक्ति आन्दोलन का प्रस्तावक नहीं था ?
- A) नागार्जुन
- B) तुकाराम
- C) त्यागराज
- D) वल्लभाचार्य
प्रश्न. जलडमरूमध्य से होकर समुद्री यात्रा करने वाला पहला यूरोपियन व्यक्ति कौन था ?
- A) वास्कोडिगामा
- B) फर्डीनांड मैगेलन
- C) स्पेन का चार्ल्स
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. किस मुगल शासक के राज्यकाल में सर्वाधिक गैर मुस्लिम सरकारी सेवाओं में नियुक्त थें ?
- A) अकबर
- B) जहांगीर
- C) शाहजहां
- D) औरगंजेब