Medieval India Question Answer Quiz 32 In Hindi
Published: January 20, 2020
प्रश्न. आनन्दपाल ने किस विदेशी शासक के विरूद्ध विभिन्न राजाओं के साथ मिलकर एक संघ बनाया था ?
- A) महमूद गजनवी के
- B) मुहम्मद बिन कासिम के
- C) मुहम्मद गौरी के
- D) इनमें से कोई नहीं के
प्रश्न. किस मुगल सम्राट ने प्रसिद्ध तख्त ए ताऊस मयूर सिंहासन बनवाया था ?
- A) बाबर
- B) अकबर
- C) जहांगीर
- D) शाहजहां
प्रश्न. अलाउद्दीन खिलजी के शासन काल में दीवान ए रियासत अधिकारी का मुख्य कार्य क्या था ?
- A) व्यापारियों पर नियंत्रण एंव बाजार नियंत्रण की पूरी व्यवस्था का संचालन करता था
- B) प्रत्येक बाजार में बाजार का अधीक्षक
- C) बाजार के अन्दर घूमकर बाजार का निरीक्षण करना
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. सल्तनत काल का प्रथम शासक जिसने स्वंय को खलीफा घोषित किया ?
- A) अलाउद्दीन बहमन शाह
- B) अलाउद्दीन खिलजी
- C) कुतुबुदीन मुबरक शाह
- D) जलालुद्दीन खिलजी
प्रश्न. चंगेज खाँ के अधीन मंगोलों ने भारत पर आक्रमण किया था ?
- A) बलबन के शासनकाल में
- B) फिरोज तुगलक के शासनकाल में
- C) इल्तुतमिश के शासनकाल में
- D) मुहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में
प्रश्न. मुगल काल में मंत्रिपरिषद् को क्या कहा जाता था ?
- A) विजारत
- B) आमिल
- C) शिकदार
- D) मंत्रिमण्डल
प्रश्न. सन् 1527 ई में बाबर का युद्ध राणा सांगा के साथ हुआ किन्तु इस युद्ध में सफलता बाबर को मिली इसका कारणः ?
- A) राजपूतों की आपसी फूट थी
- B) राणा संग्राम सिंह की अदूरदर्शिता थी
- C) राजपूतों की अकुसलता थी
- D) बाबर के पास सशक्त तोपखाने का होना था
प्रश्न. मुगल शासक शाहजहां के काल में पुर्तगालियों का केन्द्र था ?
- A) पणजी
- B) कोलकता
- C) हुगली
- D) मुम्बई
प्रश्न. राज्य के खर्च पर हज की व्यवस्था काने वाला पहला भारतीय शासक कौन था ?
- A) मोहम्मद बिन तुगलक
- B) अकबर
- C) फिरोज तुगलक
- D) ग्यासुद्दीन तुगलक
प्रश्न. मुबारक खां ने किसे आश्रय दिया जिसने तारीख ए मुबारशाही पुस्तक लिखी ?
- A) याहिया बिन अहमद सरहिन्दी
- B) अमीर खुसरो
- C) सिकन्दर लोदी
- D) कोई भी नहीं