Medieval India Question Answer Quiz 33 In Hindi
Published: January 20, 2020
प्रश्न. भारत में कौनसी शताब्दी में भक्ति आन्दोलन की शुरुआत हुई ?
- A) छठी शताब्दी
- B) पांचवी शताब्दी
- C) आठवी शताब्दी
- D) दसवी शताब्दी
प्रश्न. विदेशी यात्री पीटर मुंडी जिसने 1630 32 ई में पड़े भीषण अकाल का उल्लेख किया पीटर मुंडी किस मुगल शासक के समय भारत आया था ?
- A) अकबर
- B) शाहजहां
- C) औरंगजेब
- D) जहागीर
प्रश्न. तीसरे पानीपत के युद्ध में जाट शासक सूरजमल की क्या भूमिका थी ?
- A) उसने मराठों की सक्रिय सहायता की
- B) उसने अहमदशाह अब्दाली की सहायता की
- C) वह युद्ध से अलग रहा
- D) उसकी सेना ने मराठों की आंशिक सहायता की
प्रश्न. ब्राह्मणों पर जजिया लागू करने वाला पहला मुसलमान शासक कौन था ?
- A) गयासुद्दीन तुगलक
- B) फिरोज तुगलक
- C) मुबारक खिलजी
- D) कोई भी नहीं
प्रश्न. बाबर ने अपनी आत्मकथा तुजुक ए बाबरी किस भाषा में लिखी ?
- A) पुश्तो
- B) फारसी
- C) तुर्की
- D) अरबी
प्रश्न. हिन्दू जिसे अकबर ने 7000 मनसब प्रदान किया ?
- A) बिहारीलाल
- B) मणिकलाल
- C) मानसिंह
- D) टोडरमल
प्रश्न. सिंधिया वंश की स्थापना किसने की थी ?
- A) महादजी सिंधिया
- B) जीवाजी राव सिंधिया
- C) माधवराव सिंधिया
- D) दौलतराव सिंधिया
प्रश्न. मेवाड के किस राणा ने अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और आजीवन संघर्ष किया ?
- A) महाराणा प्रताप
- B) उदयसिंह
- C) राणा सांगा
- D) महाराणा कुम्भा
प्रश्न. मुहम्मद बिन तुगलक के शासन काल में दक्षिण में हरिहर एंव बुक्का नामक दो भाइयों ने 1336 ई में किस स्वतंत्र राज्य की स्थापना की ?
- A) मद्रास
- B) हैदराबाद
- C) विजयनगर
- D) कर्नाटक
प्रश्न. सिंध में दिरहम नामक सिक्का किनके द्वारा चलाया गया था ?
- A) मुगलो द्वारा
- B) अरबों द्वारा
- C) पुर्तगालियों द्वारा
- D) इनमें से कोई नहीं