Medieval India Question Answer Quiz 5 In Hindi
Published: January 20, 2020
प्रश्न. अहमदशाह अब्दाली के भारत पर आक्रमण और पानीपत की तीसरी लड़ाई का तात्कालिक कारण क्या था ?
- A) वह मराठों द्वारा लाहौर से अपने वायसराय तैमूर शाह के निष्कान का बदला लेना चाहता था
- B) उसे जालन्धर के कुण्ठाग्रस्त राज्यपाल आदीन बेग खान ने पंजाब पर आक्रमण करने के लिए आमन्त्रित किया
- C) वह मुगल प्रशासन को चाहार महल गुजरात औरंगाबाद सियालकोट तथा पसरूर के राजस्व का भुगतान न करने के लिए दण्डित करना चाहता था
- D) वह दिल्ली की सीमाओं तक के पंजाब के सभी उपजाऊ मैदानों को हड़पकर अपने राज्य में विलय करना चाहता था
प्रश्न. भारत में प्रथम बार सैनिक शासन व्यवहार में लाया गया ?
- A) ग्रीकों द्वारा
- B) शकों द्वारा
- C) पर्थियनों द्वारा
- D) मुगलों द्वारा
प्रश्न. हुमायूं ने किस युद्ध में दिल्ली के अफगान शासक सिकन्दर सूर को पराजित किया ?
- A) सरहिंद का युद्ध
- B) कन्नौज का युद्ध
- C) चौसा का युद्ध
- D) किसी में भी नहीं
प्रश्न. दिल्ली के समीप स्थित पहाड़ियों पर तुगलकाबाद नामक नगर को किसने स्थापित किया ?
- A) गयासुद्दीन तुगलक
- B) मुहम्मद बिन तुगलक
- C) फिरोज तुगलक
- D) कोई भी नहीं
प्रश्न. 1194 ई में चन्दावर का युद्ध मुहम्मद गौरी ने किसके साथ लड़ा था ?
- A) पृथ्वीराज चौहान
- B) जयचन्द
- C) जयपाल
- D) भीम द्वितीय
प्रश्न. मुगलकालीन चित्रकला में निकट और दूर की वसुओं के साथ दूरी सापेक्ष ढ़ंग से अंकित करने की परिपाटी शुरु हुई यह किसके प्रभाव में पैदा हुई थी ?
- A) सूफियों
- B) राजपूतों
- C) पुर्तगालियों
- D) यूनानियों
प्रश्न. भावी उत्तर भारतीय पंथों का आध्यात्मिक गुरु निम्न में से किसे माना जाता हैं ?
- A) रामानन्द
- B) तुलसीदास
- C) सूरदास
- D) कबीर दास
प्रश्न. गुलाबी शहर जयपुर का निर्माण राजा जय सिंह ने कब करवाया था ?
- A) 1727 ई
- B) 1728 ई
- C) 1729 ई
- D) 1726 ई
प्रश्न. अहमदनगर के निजामशाही वंश का अन्त कैसे हुआ ?
- A) अहमदनगर को मुगल साम्राज्य में मिलाकर हुसैन शाह को आजीवन कारावास दिया गया
- B) मुगल सेना ने दौलताबाद किला ध्वस्त कर दिया और अहमदनगर के निजाम उल मुल्क की हत्या कर दी
- C) फतेह खान ने निजाम उल मुल्क की राजगद्दी छीन ली
- D) 1631 ई में मुगलों के साथ युद्ध में मलिक अम्बर पराजित हुआ और सम्पूर्ण राज परिवार मुगल सेना द्वारा मार दिया गया