Medieval India Question Answer Quiz 6 In Hindi
Published: January 20, 2020
प्रश्न. निम्नलिखित में सबसे पहले बारूद आग्नेयास्त्रों और मैदानी तोपें शामिल करने वाळी लड़ाई कौनसी है ?
- A) तराई की लड़ाई
- B) पानीपत की लड़ाई
- C) हल्दी घाटी की लड़ाई
- D) खान्वा की लड़ाई
प्रश्न. किसके शासनकाल में भू राजस्व सर्वाधिक वसूल किया जाता था ?
- A) अकबर
- B) औरंगजेब
- C) शेरशाह
- D) बाबर
प्रश्न. जहांगीर के काल में एक विशेष प्रकार की चित्रण शैली का विकास हुआ वह है ?
- A) भित्ति चित्रकारी
- B) छवि चित्रकारी
- C) प्रकृति चित्रकारी
- D) त्रिविम चित्रकारी
प्रश्न. अकबर का मकबरा कहाँ पर स्थित है ?
- A) आगरा
- B) सिकंदरा
- C) फतेहपुर सीकरी
- D) दिल्ली
प्रश्न. सुकेरचकिया मिसल के प्रधान रणजीत सिंह ने किस वर्ष लाहौर पर कब्जा किया ?
- A) 1802 में
- B) 1799 में
- C) 1817 में
- D) 1790 में
प्रश्न. भारत में तुर्क जाति की चतकाई वंश का शासक एंव भारत में मुगल साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?
- A) इब्राहिम लोदी
- B) जहीरूद्दीन मुहम्मद बाबर
- C) अलाउद्दीन खिलजी
- D) अकबर
प्रश्न. 27 अक्टूबर 1605 ई में अकबर की मृत्यु किस स्थान पर हुई ?
- A) अगरा सीकरी में
- B) फतेहपुर सीकरी में
- C) दिल्ली में
- D) सिकन्दरा में
प्रश्न. 24अक्टूबर 1605 ई में अकबर का उत्तराधिकारी कौन था ?
- A) शाहजहां
- B) जहांगीर
- C) ओरंगजेब
- D) कोई भी नहीं
प्रश्न. किसका शासनकाल मुगल स्थापत्य कला का स्वर्ण युग था ?
- A) अकबर
- B) शाहजहां
- C) जहांगीर
- D) औरंगजेब