Medieval India Question Answer Quiz 8 In Hindi
Published: January 20, 2020
प्रश्न. लोदी वंश में गुलरूखी कविताएं कौन लिखता था ?
- A) सिकन्दर लोदी
- B) इब्राहिम लोदी
- C) इब्राहिम सूर
- D) बहलोल लोदी
प्रश्न. किस मुगल शासक का शासनकाल स्थापत्य कला का स्वर्णकाल कहलाता हैं ?
- A) अकबर
- B) ओरंगजेब
- C) जहांगीर
- D) शाहजहां
प्रश्न. भक्ति आंदोलन का केन्द्र रहा विठोबा का मंदिर किस राज्य में स्थित हैं ?
- A) राजस्थान
- B) महाराष्ट्र
- C) मध्य प्रदेश
- D) उत्तर प्रदेश
प्रश्न. औरंगजेब के इरुद्ध किस विद्रोह में राजनीति से अधिक कृषकों को पृष्ठभूमि महत्वपूर्ण थी ?
- A) राजपूत विद्रोह
- B) मराठा विद्रोह
- C) सिक्ख विद्रोह
- D) सतनामी विद्रोह
प्रश्न. मुगल युग का सबसे योग्य फारसी लेखक कौन माना जाता है ?
- A) फैजी
- B) अबुल फजल
- C) अब्दुल कादिर बदायूंनी
- D) खाफी खां
प्रश्न. महाक्षत्रप रुद्रदामन की उपलब्धियों पर कौन सा अभिलेखा प्रकाश डालता है ?
- A) मंदसौर अभिलेख
- B) महरौली अभिलेख
- C) भीतरी अभिलेख
- D) जूनागढ़ का गिरिनार अभिलेख
प्रश्न. भारत पर अरबों ने पहला और सफल आक्रमण किससे नेतृत्व मे किया ?
- A) मुहम्मद बिन कासिम
- B) महमूद गजनी
- C) मुहम्मद गौरी
- D) निम्न में से कोई भी नहीं
प्रश्न. मुगलकाल में गांवों की कानून व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी कौन था ?
- A) कानूनगो
- B) पटवारी
- C) मुकद्दम
- D) कारकून
प्रश्न. ढ़ाई दिन का झोपड़ा नामक मज्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
- A) कुतबुद्दीन ऐबक
- B) आरामशाह
- C) इल्तुतमिश
- D) अलाउद्दीन खिलजी
प्रश्न. मुहम्मद तुगलक की सर्वाधिक विवादास्पद योजना कौन सी थी ?
- A) सैनिक नकद वेतन
- B) राजधानी परिवर्तन
- C) राज्य विस्तार योजना
- D) धर्म परिवर्तन योजना