Modern India Questions Answer Quiz 1 In Hindi
Published: January 18, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 1 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. बंगाल का द्वैध शासन किस वर्ष लागू हुआ इस हेतु कम्पनी और नवाब दोनों द्वारा प्रशासन की व्यवस्था की गई इसका सबसे बड़ा दोष उत्तरदायित्व का निर्वाह किये बिना अधिकार प्राप्त करना था ?
- A) 1765 ई
- B) 1760 ई
- C) 1770 ई
- D) 1750 ई
प्रश्न. वेदो की ओर लौटो यह नारा किसका हैं ?
- A) लाओत्से का
- B) शंकराचार्य का
- C) विवेकानन्द का
- D) दयानन्द का
प्रश्न. किस बन्दरगाह को पुर्तगाली लोग पोर्टो ग्राण्डे महान बन्दरगाह के नाम से पुकारते थे ?
- A) विशाखापटनम बन्दरगाह
- B) बंगाल का चटगांव बन्दरगाह
- C) मुम्बई बन्दरगाह
- D) निम्न में से कोई भी नहीं
प्रश्न. ओगाडन क्षेत्र के लिए निम्नलिखित में से किन दो देशों ने लड़ाई की ?
- A) इरीट्रिया और सूडान
- B) इथियोपिया और सोमालिया
- C) केन्या और सोमालिया
- D) इथियोपिया और सूडान
प्रश्न. केसरी और मराठा किसने इन दो समाचार पत्रों के माध्यम से होम रूल के विचार का प्रचार किया ?
- A) जवाहरलाल नेहरू
- B) तिलक
- C) एनी बेसेंट
- D) गोखले
प्रश्न. 1920 ई में नागपुर अधिवेशन अध्यक्षता किसने की इसके अंतर्गत असहयोग आंदोलन चलाने का प्रस्ताव स्वीकार हुआ ?
- A) महात्मा गांधी ने
- B) जवाहरलाल नेहरू ने
- C) बाल गंगाधर तिलक ने
- D) विजय राघवाचार्य ने
प्रश्न. किसने 1914 में युवा पुरुषों का भारतीय संघ शुरू किया ?
- A) स्वर्ण कुमारी देवी
- B) देवेंद्रनाथ टैगो
- C) एनी बेसेंट
- D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
प्रश्न. किस कांग्रेस सत्र में कार्यकारी कमेटी को सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ करने का अधिकार दिया गया था ?
- A) बम्बई सत्र
- B) लाहौर सत्र
- C) लखनऊ सत्र
- D) त्रिपुरी सत्र
प्रश्न. वर्ष 1943 में आजाद हिन्द फौज अस्तित्व में आई ?
- A) जापान में
- B) तत्कालीन बर्मा में
- C) सिंगापुर में
- D) तत्कालीन मलाया में
प्रश्न. 1878 ई में शिवनाथ शास्त्री ने किस समाज की स्थापना की थी ?
- A) भारतीय ब्रह्म समाज की
- B) साधारण ब्रह्म समाज की
- C) आर्य समाज
- D) इनमें से कोई नहीं