Modern India Questions Answer Quiz 12 In Hindi
Published: January 18, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 12 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. भारत में सर्वप्रथम अग्रगामी नीति अपनाने वाला गवर्नर कौन था ?
- A) लॉर्ड कर्जन
- B) लॉर्ड वेवेल
- C) लॉर्ड वेलेजली
- D) लॉर्ड रिपिन
प्रश्न. चार्टर एक्ट 1833 में निम्न प्रावधानों में से कौन सा एक नहीं था ?
- A) ईस्ट इण्डिया कम्पनी की व्यापारिक गतिविधियों पर नियन्त्रण
- B) काउन्सिल में परम सत्ताधिकारी के पदनाम को भारत के गर्वनर जनरल के पदनाम में बदलना
- C) काउन्सिल के गवर्नर जनरल को विधिकर्ता की सभी शक्तियाँ प्रदान करना
- D) गवर्नर जनरल की काउन्सिल में विधि सदस्य के रूप में एक भारतीय की नियुक्ति
प्रश्न. फरवरी 1919 में केन्द्रीय विधानसभा में दो बिल पेश किये गये जिन्हें B रौलट एक्ट B कहा जाता हैं इन कानूनों की आवश्यकता सरकार ने क्यों महसूस की ?
- A) क्योंकि प्रथम महायुद्ध समाप्त होने पर डिफेन्स ऑफ इण्डिया एक्ट समाप्त हो जाना था और तब विध्वंसक और क्रान्तिकारी गतिविधियों को रोकने के लिए ऐसे कानून का होना जरूरी था
- B) प्रथम महायुद्ध समाप्त होने के बाद अंग्रेजों ने अपने वायदे के अनुसार भारत को आत्मनिर्णय का अधिकार नहीं दिया था अतः सरकार को आभास हुआ कि भारत में राष्ट्रवादी आन्दोलन अब प्रचण्ड हो जायेगा जिसे कुचलने के लिए कठोर कानून की जरूरत होगी
- C) कांग्रेस और मुस्लिम लीग के सहयोग से चले खिलाफत आन्दोलन का सामना करने हेतु इस प्रकार के कानून का होना जरूरी था
- D) राष्ट्रवादी आन्दोलन को तोड़ने और उन्हें आतंकित करने हेतु ऐसे कानून का होना जरूरी था
प्रश्न. भारत का गवर्नर जनरल का पदनाम सर्वप्रथम किसे मिला था ?
- A) राबर्ट क्लाइव
- B) वारेन हेस्टिंग्ज
- C) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
- D) लॉर्ड डलहौजी
प्रश्न. महान अकर्मण्यता की नीति निम्न में से किसके द्वारा निर्धारित की गई थी ?
- A) ऑकलैण्ड
- B) लॉरेन्स
- C) लॉर्ड हेस्टिंग्ज
- D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन क्रिप्स मिशन के साथ कांग्रेस के आधिकारिक वार्ताकार थे ?
- A) महात्मा गाँधी एवं सरदार पटेल
- B) आचार्य जे बी कृपलानी एवं सी राजगोपालाचारी
- C) पण्ड़ित जवाहरलाल नेहरू एवं मौलाना आजाद
- D) डॉ राजेन्द्र प्रसाद एवं रफी अहमद किदवई
प्रश्न. मैग्ना कार्टा की मूल आवश्यकता क्या थी ?
- A) कानून के तहत राजा की शक्तियों को लाने के लिए
- B) कानून से परे राजाओं की शक्ति बनाने के लिए
- C) दिग्गज की शक्ति को सीमित करने के लिए
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. किसने भारतीय राष्ट्रीय सेना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ?
- A) भगत सिंह
- B) मोहन गाओ
- C) रास बिहारी बोस
- D) सुभाष चंद्र बोस
प्रश्न. किस वर्ष मे दादर और नगर हवेली भारत का एक केन्द्र शासित प्रदेश बन गया ?
- A) 1961
- B) 1962
- C) 1963
- D) 1964