Modern India Questions Answer Quiz 13 In Hindi
Published: January 18, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 13 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. स्वदेशी आन्दोलन के प्रारम्भ का तात्कालिक कारण क्या था ?
- A) लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन
- B) लोकमान्य तिलक पर अधिरोपित 18 महीने के सख्त कारावास का दण्डादेश
- C) लाला लाजपत राय तथा अजीत सिंह की गिरफ्तारी व निर्वासन तथा पंजाब कोलोनाइजेशन बिल का पारित किया जाना
- D) चापेकर बन्धुओं को मृत्यु दण्ड की सजा सुनाया जाना
प्रश्न. भू युद्धनीति की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र होने के नाते दक्षिण पूर्वी एशिया लम्बे अन्तराल और समय से वैश्विक समुदाय का ध्यान आकर्षित करता आया है इस वैश्विक सन्दर्श की निम्नलिखित में से कौन सी व्याख्या सबसे प्रत्ययकारी है ?
- A) यह द्वितीय विश्वयुद्ध का सक्रिय घटनास्थल था
- B) यह एशिया की दो शक्तियों चीन और भारत के बीच स्थित है
- C) यह शीतयुद्ध की अवधि में महाशक्तियों के बीच परस्पर मुकाबले की रणभूमि थी
- D) यह प्रशान्त महासागर और हिन्द महासागर के बीच स्थित है और उसका चरित्र उत्कृष्ट समुद्रवर्ती है
प्रश्न. किसने आजादी के लिए भारत युद्ध 1857 लिखा था ?
- A) वी डी सावरकर
- B) एस बी चौधरी
- C) एस एन सेन
- D) आर सी मजूमदार
प्रश्न. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में यूरोपिय सिपाहियों द्वारा B श्वेत विद्रोह B किया गया था ?
- A) लॉर्ड डलहौजी
- B) लॉर्ड कैनिंग
- C) लॉर्ड मैयो
- D) लॉर्ड रिपन
प्रश्न. स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान अरूणा आसफ अली किस भूमिगत क्रियाकलाप की प्रमुख महिला संगठक थीं ?
- A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
- B) असहयोग आन्दोलन
- C) भारत छोड़ो आन्दोलन
- D) स्वदेशी आन्दोलन
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन भारत विभाजन के विरुद था ?
- A) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
- B) जवाहरलाल नेहरू
- C) सरदार पटेल
- D) मौलाना अबुल कलाम आजाद
प्रश्न. गांधीजी ने डांडी यात्रा कहा से शुरु की थी ?
- A) डाडी से
- B) अहमदाबाद से
- C) पोरबंदर से
- D) साबरमती आश्रम से
प्रश्न. 1787 ई में टीपू सुल्तान ने अपनी राजधानी कहा पर स्थापित की ?
- A) मंगलूर
- B) मद्रास
- C) मैसूर
- D) श्रीरंगपत्तनम
प्रश्न. भारत का अंतिम मुगल सम्राट कौन था ?
- A) बहादुरशाह जफ़र
- B) मुहम्मदशाह
- C) अकबर
- D) शाहआलम
प्रश्न. डॉंडी आंदोलन के संदर्भ में निम्न में से कौनसा कथन सत्य हैं ?
- A) यह 6 अप्रैल 1930 को साबरमती आश्रम से शुरु हुआ था
- B) गांधी ने 78 स्वयंसेवकों के साथ डॉंडी यात्रा प्रारम्भ की थी
- C) यह यात्रा 22 दिनों में पूरी हुई थी
- D) 12 मार्च 1930 को गांधी ने डॉंडी में नमक कानून तोड़ा था