Modern India Questions Answer Quiz 15 In Hindi
Published: January 18, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 15 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. वर्ष 1939 में कांग्रेस को छोड़ने के पश्चात् सुभाषचन्द्र बोस ने किस दल की स्थापना की ?
- A) इण्डियन फ्रीडम पार्टी
- B) आजाद हिन्द फौज
- C) रिवोल्यूशनरी फ्रण्ट
- D) फॉरवर्ड ब्लॉक
प्रश्न. किस स्थान पर फ्रांसीसियों का प्राचीनतम कारखाना स्थापित हुआ ?
- A) चैंन्नई
- B) गोआ
- C) कोचिन
- D) पांडिचेरी
प्रश्न. किस संधि के साथ तीसरा कर्नाटक युद्ध समाप्त हो गया ?
- A) बेसीन
- B) सूरत
- C) पेरिस
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के लिए उत्तरदायी सैनिक कमाण्डर था ?
- A) जनरल डायर
- B) जॉन विलियम
- C) डब्ल्यू टेलर
- D) सभी को
प्रश्न. निम्नलिखित मे कोनसी लड़ाई जो की अंग्रेजी और फ्रेंच के बीच तीसरा कर्नाटक युद्ध के दौरान लडी गई थी ?
- A) वेन्डीवाश
- B) अर्काट
- C) पॉन्डीचैरी
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित अंग्रेजों में से कौन था जिसने सर्वप्रथम भगवद्गीता का अंग्रेजी में अनुवाद किया था ?
- A) विलियम जोन्स
- B) चार्ल्स विल्किन्स
- C) अलेक्जेण्डर कनिंघम
- D) जॉन मार्शल
प्रश्न. स्वदेशी पत्र के संपादक थे ?
- A) फिरोजशाह मेहता
- B) मदन मोहन मालवीय
- C) तेज बहादुर सप्रू
- D) गोपाल कृष्ण गोखले
प्रश्न. वर्ष 1935 के भारत अधिनियम द्वारा प्रस्तावित फैडरल यूनियन में राजसी प्रान्तों को शामिल करने के पीछे अंग्रेजों की असली मंशा थी ?
- A) राजसी प्रान्तों पर और अधिक और प्रत्यक्ष राजनैतिक और प्रशासनिक नियन्त्रण रखना
- B) उपनिवेश के प्रशासन में राजाओं को सक्रिय रूप से शामिल करना
- C) अंग्रेजों द्वारा समस्त राजसी प्रान्तों के सम्पूर्ण राजनैतिक और प्रशानिक अधिग्रहण को अन्ततः प्रभावी बनाना
- D) राष्ट्रवादी नेताओं के साम्राज्यवाद विरोधी सिद्धान्तों को व्यर्थ करने के लिए राजाओं का इस्तेमाल करना
प्रश्न. निम्न में से असहयोग आंदोलन को किसने लिखा था ?
- A) सचीन्द्र सान्याल
- B) महात्मा गांधी
- C) बाल गंगाधर तिलक
- D) किसी ने भी नहीं