Modern India Questions Answer Quiz 16 In Hindi
Published: January 18, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 16 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. 12 फरवरी 1922 को गुजरात के बारडोली नामक स्थान पर कांग्रेस की मींटिंग बुलाकर किस आंदोलन को स्थगित कर दिया ?
- A) असहयोग आंदोलन
- B) खिलाफत आंदोलन
- C) मोपला आंदोलन
- D) निम्न में कोई नहीं
प्रश्न. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के बाद कब रक्तरंजित गृहयुद्ध हुआ ?
- A) 1940
- B) 1942
- C) 1946
- D) 1944
प्रश्न. निम्नलिखित में अपने दिशानिर्देशों से छूट भारत एनएसजी के बाद सिविल न्यूक्लियर डील पर भारत के साथ एक औपचारिक समझौते में प्रवेश करने वाला पहला देश था ?
- A) संयुक्त राज्य अमेरिका
- B) फ्रांस
- C) रूस
- D) कनाडा
प्रश्न. किसने इस विचार को लोकप्रिय बनाया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस का विचार डफ्रिन के मस्तिस्क की उपज थी ?
- A) लोकमान्य तिलक
- B) लाला लाजपत राय
- C) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
- D) दादाभाई नौरोजी
प्रश्न. तत्वबोधिनी सभा की स्थापना 1839 ई में किसके द्वारा की गई हैं ?
- A) स्वामी दयानन्द सरस्वती
- B) केशव चन्द्र सेन
- C) देवेन्द्र नाथ टैगोर
- D) स्वामी मुंशीराम
प्रश्न. कौन सा आदिवासी विद्रोह उनके क्षेत्र में ईसाई मिशनरीज़ कार्यकलापों के विरुद्ध आदिवासियों की प्रतिक्रिया का एक अच्छा उदाहरण हैं ?
- A) चेंचू विद्रोह
- B) कोया विद्रोह
- C) मुंडा विद्रोह
- D) चौर विद्रोह
प्रश्न. श्री रंगपट्टनम में B जेकोबिन क्लब B की स्थापना किसने की थी ?
- A) हैदरअली ने
- B) टीपू सुल्तान ने
- C) कॉलबर्ट ने
- D) किसी ने भी नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसने बहुविवाह नामक पुस्तक लिखी ?
- A) राजा राममोहन राय
- B) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
- C) पण्डित रमाबाई
- D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
प्रश्न. भारत में पहला अंग्रेजों विरोधी संघर्ष किनके द्वारा शुरु किया गया था ?
- A) किसानो द्वारा
- B) क्रांतिकारियों द्वारा
- C) भारतीय नेता द्वारा
- D) संन्यासियों द्वारा
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन 1939 में भारत प्रजामण्डल ऑल इण्डिया स्टेट्स पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष थे ?
- A) जयप्रकाश नारायण
- B) जवाहरलाल नेहरू
- C) शेख अब्दुल्ला
- D) सरदार वल्लभभाई पटेल