Modern India Questions Answer Quiz 21 In Hindi
Published: January 19, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 21 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसने प्रसिद्ध चटगाँव शस्त्रागार धावे को आयोजित किया था ?
- A) लक्ष्मी सहगल
- B) सूर्यसेन
- C) बटुकेश्वर
- D) जे एम सेन गुप्त
प्रश्न. 1923 ई में स्वराज्य पार्टी की स्थापना देशबंधु चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरू ने कहां पर की गई ?
- A) दिल्ली में
- B) कानपुर में
- C) इलाहाबाद में
- D) मुम्बई में
प्रश्न. महात्मा गांधी इरविन समझौता किस वर्ष हुआ था ?
- A) 1921
- B) 1929
- C) 1931
- D) 1933
प्रश्न. सॉंची स्तूप का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
- A) अशोक
- B) चन्द्रगुप्त
- C) संघमित्रा
- D) चन्देल वंश
प्रश्न. वह कौन लेखक था जिसने 1857 के विद्रोह को स्वतत्रंता का प्रथम युद्ध कहा ?
- A) अशोक मेहता
- B) वी डी सावकार
- C) एम एन सेन
- D) आर सी मजूमदार
प्रश्न. 1857 के विद्रोह द्वारा हुआ सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन कौनसा था ?
- A) सैन्य व्यवस्था में परिवर्तन
- B) अंग्रेजों के अत्याचारों मे कमी
- C) ईस्ट इंडिया कम्पनी के शासन का अन्त
- D) मुगल साम्राज्य का विघटन
प्रश्न. विलियम बैंटिक ने किसके प्रयासों से सती प्रथा को समाप्त किया ?
- A) महात्मा गांधी
- B) एनीबेसेन्ट
- C) राजाराम मोहन राय
- D) कोई भी नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही नहीं है ?
- A) मिंटो मॉर्ले के सुधारों सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
- B) भारत का सरकार अधिनियम 1935 प्रांतीय स्वायत्तता
- C) भारत के साइमन कमीशन विभाजन
- D) संविधान सभा कैबिनेट मिशन संविधान
प्रश्न. भारत का प्रथम वायसराय कौन था ?
- A) रॉबर्ट क्लाइव
- B) विलियम बेनटीक
- C) लॉर्ड कैनिंग
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. भारत में उपनिवेशी शासन के सन्दर्भ में 1883 ई में इल्बर्ट बिल का उद्देश्य था ?
- A) जहाँ तक अदालतों की दाण्ड़िक अधिकारिता का सम्बन्ध था भारतीय तथा यूरोपीय लोगों को बराबरी पर लाना
- B) देशी प्रेस की स्वतन्त्रता पर कड़ा अंकुश लगाना क्योंकि उसे उपनिवेशी शासकों का विरोधी समझा जाता था
- C) प्रशासनिक सेवा परीक्षाएँ भारत में करवाना ताकि देशी भारतीयों को उसमें बैठने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके
- D) शस्त्र एक्ट में संशोधन कर देशी भारतीयों को शस्त्र रखने की अनुमति देना