Modern India Questions Answer Quiz 22 In Hindi
Published: January 19, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 22 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. 1884 में भारतीय राष्ट्रीय संघ की स्थापना की ?
- A) डब्ल्यू सी बनर्जी
- B) ए एम बोस
- C) ए ओ ह्यूम
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. भारत में उपनिवेशी काल में ह्रिटली आयोग का उद्देश्य था ?
- A) और आगे राजनीतिक सुधारों के लिए भारत की क्षमता का पुनरीक्षण
- B) श्रमिकों की मौजूदा परिस्थितियों पर प्रतिवेदन कर सिफारिशें प्रस्तुत करना
- C) भारत में वित्तीय सुधारों के लिए योजना को तैयार करना
- D) भारत में प्रशासनिक सेवाओं के लिए विस्तृत पद्धति विकसित करना
प्रश्न. भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में प्रान्तों से संविधान सभा के सदस्य ?
- A) उन प्रान्तों के लोगों द्वारा सीधे निर्वाचित हुए थे
- B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग द्वारा नामित हुए थे
- C) प्रान्तीय विधानसभाओं द्वारा निर्वाचित हुए थे
- D) सरकार द्वारा संवैधानिक मामलों में उनकी विशेषता के लिए चुने गए थे
प्रश्न. निम्नलिखित में पेरिस इंडियन सोसाइटी के संस्थापक कौन थे ?
- A) एसआर राणा
- B) भीकाजी कामा
- C) तारकनाथ
- D) लाला हरदयाल
प्रश्न. पत्रकार का कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाले प्रथम भारतीय थे ?
- A) महात्मा गांधी
- B) बाल गंगाधर तिलक
- C) लाला हरदयाल
- D) रासबिहारी बोस
प्रश्न. किस गवर्नर जनरल वाइसराय की भारत में हत्या हुई ?
- A) लार्ड मेयो
- B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
- C) लार्ड डलहौजी
- D) लार्ड वेलेस्ले
प्रश्न. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक कथन गलत है ?
- A) गोवा को वर्ष 1987 में पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ
- B) दीव खम्भात की खाड़ी में टापू है
- C) दमन और दीव को भारत के संविधान के 56 वें संशोधन द्वारा गोवा से अलग किया गया
- D) दादरा और नगर हवेली वर्ष 1954 तक फ्रांसीसी औपनिवेशक शासन के अन्तर्गत थे
प्रश्न. 1759 ई में बेडरा का युद्ध किन किन के मध्य हुआ था ?
- A) अंग्रेजों और राजपूतों के बीच
- B) पुर्तगालियो और अग्रेजोंके बीच
- C) डचों और अंग्रेजों के बीच
- D) पुर्तगाली और डचों के बीच
प्रश्न. रौलेट एक्ट पारित कब किया गया था ?
- A) 1919 ई में
- B) 1920 ई में
- C) 1930 ई में
- D) 1925 ई में
प्रश्न. कंपनी अकबर के रूप में किसे बुलाया गया था ?
- A) लॉर्ड वेलेस्ले
- B) लॉर्ड कैनिंग
- C) लॉर्ड लिनलिथगो
- D) इनमें से कोई नहीं