Modern India Questions Answer Quiz 24 In Hindi
Published: January 19, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 24 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहां हुआ ?
- A) सतारा
- B) बम्बई
- C) मद्रास
- D) कलकत्ता
प्रश्न. डेक्कन एजुकेशनल सोसायटी किसके द्वारा स्थापित हुई ?
- A) एस एन बनर्जी
- B) डब्ल्यू सी बनर्जी
- C) रानाडे
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. पेशवाओं के अधीन मराठा सरकार का स्वरूप किस प्रकार का था ?
- A) अत्यधिक केन्द्रित
- B) प्रजातांत्रिक
- C) ढीला राज्य संघ
- D) अत्यधिक निरंकुश
प्रश्न. तृतीय दिल्ली दरबार 1911 के समय भारत गवर्नर जनरल था ?
- A) लॉर्ड लिटन
- B) लॉर्ड कर्जन
- C) लॉर्ड हार्डिग्ंज
- D) एडवर्ड सप्तम
प्रश्न. क्रांतिकारी संगठन अभिनव भारत सोसायटी द्वारा 1904 में स्थापित किया गया ?
- A) बारिंद्र कुमार घोष
- B) भगत सिंह
- C) विनायक दामोदर सावरकर
- D) पुलिन बिहारी दास
प्रश्न. इलबर्ट बिल विवाद किससे सम्बन्धित था ?
- A) भारतीयों द्वारा हथियार लेकर चलने पर कुछ प्रतिबन्धों को लागू किया जाना
- B) भारतीय भाषाओं में प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों और पत्रिकाओं पर प्रतिबन्ध लागू किया जाना
- C) यूरोप के लोगों के मामलों की सुनवाई करने के लिए भारतीय न्यायाधीशों पर लगाई गई अयोग्यताओं का हटाया जाना
- D) आयातित सूती कपड़े पर लगाए गए शुल्क का ह्टाया जाना
प्रश्न. सती प्रथा के प्रबल विरोधी थे ?
- A) बाल गंगाधर तिलक
- B) स्वामी दयानन्द
- C) केशवचन्द्र सेन
- D) राजा राममोहन राय
प्रश्न. सैय्यद वंश की स्थापना किसने की जो स्वंय को B रैयत ए आला B कहता था ?
- A) मुबारक शाह
- B) मुबारक खॉं
- C) खिज्र खॉं
- D) अलाउद्दीन आलम शाह
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
- A) राज्य पुनर्गठन अधिनियम आन्ध्र प्रदेश
- B) यण्डाबू असम
- C) बिलासपुर रियासत हिमाचल प्रदेश
- D) वर्ष 1966 गुजरात का राज्य बनना
प्रश्न. आर्य समाज की स्थापना 1875 ई में कहां की गई जिसका प्रमुख उद्देश्य मूर्ति पूजा व सामाजिक कुरीतियों का विरोध करना था ?
- A) दिल्ली में
- B) कोलकाता में
- C) बम्बई में
- D) कानपुर में