Modern India Questions Answer Quiz 27 In Hindi
Published: January 19, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 27 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. टेलीग्राफ भारत में पेश किए गए थे ?
- A) 1822
- B) 1853
- C) 1876
- D) 1834
प्रश्न. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा युग्म सही नहीं हैं ?
- A) जिला कलेक्टर हेस्टिंग्स
- B) स्थानीय शासन रिपन
- C) मुख्य सचिव कर्जन
- D) संभागीय आयुक्त बेंटिक
प्रश्न. आर्य समाज 1875 में पहली बार कहां स्थापित किया गया था ?
- A) बॉम्बे
- B) जयपुर
- C) दिल्ली
- D) लाहौर
प्रश्न. अंतिम में वायसराय माउंटबेटन भारत आया था ?
- A) मार्च 1947
- B) मई 1947
- C) फ़रवरी 1947
- D) जून 1947
प्रश्न. प्रत्येक वर्ष कतिपय विशिष्ट समुदाय जनजाति पारिस्थितिक रूप से महत्वपूर्ण मास भर चलने वाले अभियान त्यौहार के दौरान फलदार वृक्षों की पौधे का रोपण करते हैं निम्नलिखित में से कौन से ऐसे समुदाय जनजाति हैं ?
- A) भोटिया और लेप्चा
- B) गोण्ड और कोर्कू
- C) इरूला और तोडा
- D) सहरिया और अगरिया
प्रश्न. इंडिगो बागान के लिए निम्नलिखित मे से किसने महात्मा गांधी को चंपारण आने के लिए राजी किया ?
- A) डा राजेंद्र प्रसाद
- B) राजकुमार शुक्ल
- C) बृज किशोर
- D) महादेव देसाई
प्रश्न. इस मिसाल में हम मुसलमानों को हिन्दुओं से भिड़ा नहीं पाए निम्नलिखित में से कौन सी एक घटना में एचिसन के इस कथन का सम्बन्ध है ?
- A) 1857 ई का विप्लव
- B) चम्पारण सत्याग्रह वर्ष 1917 ई
- C) खिलाफत और असहयोग आन्दोलन वर्ष 1919 22
- D) वर्ष 1942 की अगस्त क्रान्ति
प्रश्न. अखिल भारतीय कांग्रेस लार्ड डफरिन का मस्तिष्क शिशु B है यह कथन किसका है ?
- A) सी एफ एंड्रूय
- B) लाला लाजपत राय
- C) गिरिजा मुखर्जी
- D) ए ओ ह्मूम
प्रश्न. कब कांग्रेस सरकारों ग्यारह प्रांतों में से सात का गठन किया गया ?
- A) जुलाई 1935
- B) जुलाई 1936
- C) जुलाई 1937
- D) जुलाई 1938
प्रश्न. भारत में ब्रिटिश शासन काल को कितने चरणों में विभक्त किया गया हैं ?
- A) दो चरणों में
- B) तीन चरणों में
- C) चार चरणों में
- D) इनमें से कोई नहीं