Modern India Questions Answer Quiz 28 In Hindi
Published: January 19, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 28 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. पाकिस्तान शब्द का पहली बार प्रयोग किसने किया था ?
- A) चौधरी खलीक उज जमन
- B) फजलूल हक
- C) मुहम्मद अली जिन्ना
- D) चौधरी रहमत अली
प्रश्न. लार्ड रिपन को भारत के उदधारक की संज्ञा किसके द्वारा दी गई ?
- A) राजाराम मोहन राय
- B) महात्मा गांधी
- C) राजगोपालाचारी
- D) फ्लोरेंस नाइटिंगेल
प्रश्न. 1857 में चर्बी वाले कारतूस से सैनिक असंतोष और क्रांति का प्रमुख तत्कालीन कारण क्या था ?
- A) बंगाल में निर्मित ये कारतूस नयी इनफिल्ड राइफलों में प्रयुक्त होते थे
- B) इनफिल्ड राइफलों में प्रयुक्त होने वाले कारतूस आपत्तिजनक जानवर की चर्बी से युक्त होते हैं
- C) कारतूस आपत्तिजनक जानवर की चर्बी से युक्त होते हैं और सर्वप्रथम मंगल पाण्डे को बैरकपुर में यह जानकारी हुई
- D) ये सभी
प्रश्न. गुट निरेपक्ष आंदोलन का प्रथम शिखर सम्मेलन कब हुआ ?
- A) 1941
- B) 1951
- C) 1961
- D) 1971
प्रश्न. सामजिक क्षेत्र में लार्ड विलियम बेंटिग का सबसे महत्वपूर्ण सुधार था ?
- A) सती प्रथा पर प्रतिबन्ध
- B) ठगी की समाप्ति
- C) अंग्रेजी शिक्षा
- D) जाति व्यवस्था की समाप्ति
प्रश्न. भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण हुआ था ?
- A) हावड़ा और सेरामपुर के बीच
- B) बम्बई और थाणे के बीच
- C) मद्रास तथा गुन्टूर के बीच
- D) दिल्ली तथा आगरा के बीच
प्रश्न. रणजीत सिंह की सेना का कौन सा हिस्सा सिक्ख सेना के लिए B आदर्श वहिनी B था ?
- A) फौ ए आम
- B) फौज ए खास
- C) फौज ए हिन्द
- D) इनमें से कोई भी नहीं
प्रश्न. वर्ष 1905 में बंगाल का विभाजन किस गर्वनर जनरल के कार्यकाल के दौरान हुआ ?
- A) लॉर्ड कर्जन
- B) लॉर्ड माउण्टबैटन
- C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
- D) लॉर्ड मिंटो द्वितीय
प्रश्न. भारत में रेलवे का जनक किसे माना जाता हैं 16अप्रैल 1853ई में बम्बई से थाणे के बीच प्रथम रेल चलायी गयी ?
- A) लॉर्ड डलहौजी
- B) लॉर्ड कैनिंग
- C) चार्ल्स मेटकॉफ
- D) लॉर्ड लारेंस
प्रश्न. पानीपत का तृतीय युद्ध 1761 ई में किस के बीच हुआ था ?
- A) मराठा एंव अहमदशाह अब्दाली की सेना के बीच
- B) अंग्रेजों औए मराठों के बीच
- C) अहमदशाह अब्दाली और अंग्रेजों के बीच
- D) निम्न में से कोई भी नहीं