Modern India Questions Answer Quiz 29 In Hindi
Published: January 19, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 29 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. असहयोग आन्दोलन की महत्वपूर्ण उपलब्धि क्या रही ?
- A) अंग्रेजी शासन की जड़े हिल गईं
- B) पहली बार हिन्दू मुस्लिम एक साथ राष्ट्रीय आन्दोलन में शरीक हुए
- C) भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन की राजनीतिक पहचान बनी
- D) अंग्रेजों ने गांधीजी को देश का सर्वमान्य नेता मान लिया
प्रश्न. राजा राम मोहन राय के धार्मिक विचारों के संबंध में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही नहीं हैं ?
- A) वह एकेश्ववाद देवत्व की एकता के सिद्धान्त में विश्वास रखते थे
- B) उन्होंने वेदों को शाश्वत और भ्रमातीत माना
- C) उन्होंने मानव तर्क और सभी धार्मिक मामलों में तर्क पर बल दिया
- D) उन्होंने मूर्ति पूजा का विरोध किया
प्रश्न. निम्न में से कौन सी मांग भारत छोड़ो प्रस्ताव की मांगो में सम्मिलित नहीं थी ?
- A) भारत की स्वतंत्रता की तुरन्त स्वीकृति
- B) अस्थाई सरकार का निर्माण
- C) संविधान निर्मात्री सभा की योजना
- D) भारत के ब्रिटिश कॉमन वेल्थ से हटने की स्वीकृति
प्रश्न. हिन्दुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के दस सदस्यों ने किस स्थान पर 8 Down ट्रेन को रोककर सरकारी खजाना लूटा ?
- A) काकोरी लखनऊ
- B) रामनगर इलाहाबाद
- C) भितर गांव कानपुर
- D) निम्न में कोई नहीं
प्रश्न. कौन सा युग्म असत्य हैं ?
- A) नेहरू रिपोर्ट 1928
- B) पूना समझौता 1932
- C) गांधी इरविन समझौता 1931
- D) मोपला विद्रोह 1926
प्रश्न. बंगाल के तेभागा किसान आन्दोलन की क्या माँग थी ?
- A) जमींदारों की हिस्सेदारी को फसल के आधे भाग से कम करके एक तिहाई करना
- B) भूमि का वास्तविक खेतिहर होने के नाते भू स्वामित्व कृषकों को प्रदान करना
- C) जमींदारी प्रथा का उन्मूलन तथा कृषिदासता का अन्त
- D) कृषकों के समस्त ऋणों को रद्द करना
प्रश्न. बम्बई के खेड़ा जिले के किसान सत्याग्राहियों की मुख्य मांग क्या थी ?
- A) सिंचाई सुविधाओं की प्राप्ति
- B) खाद्यान्न का मूल्य कम करना
- C) जमींदारों के शोषण का अन्त करना
- D) फसलों की विफलता के कारण लगान की माफी
प्रश्न. भारतीय स्वतन्त्रता संघर्ष के दौरान निम्नलिखित में से किसने फ्री इण्डियन लीजन नामक सेना बनाई ?
- A) लाला हरदयाल
- B) रास बिहारी बोस
- C) सुभाष चन्द्र बोस
- D) वी डी सावरकर
प्रश्न. बारदोली सत्याग्रह 1928 का नेतृत्व किया ?
- A) सरदार वल्लभभाई पटेल ने
- B) महात्मा गाँधी ने
- C) विट्टलभाई जे पटेल ने
- D) महादेव देसाई ने
प्रश्न. महात्मा गांधी द्वारा प्रेरित जाकिर हुसैन समिति ने 1937 में मूल शिक्षा की वर्धा योजना प्रस्तुत की इस योजना का मूलभूत सिद्धान्त था ?
- A) अनिवार्य शिक्षा
- B) प्रौढ़ शिक्षा
- C) अध्यापकों का प्रशिक्षण
- D) हस्त उत्पादक कार्य