Modern India Questions Answer Quiz 30 In Hindi
Published: January 19, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 30 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. भारत वर्ष के विभाजन के समय ब्रिटिश भारत के निम्नलिखित में से किस एक प्रान्त ने एक संयुक्त स्वतन्त्र अस्तित्व के लिए योजना सामने रखी ?
- A) पंजाब
- B) असम
- C) बंगाल
- D) बिहार
प्रश्न. 1857 का विद्रोह किस अंग्रेज अधिकारी के कार्यकाल की सबसे महत्वपूर्ण घटना थी ?
- A) लॉर्ड कर्जन
- B) लॉर्ड कैनिंग
- C) लॉर्ड डलहौजी
- D) निम्न में से कोई भीं नहीं
प्रश्न. 1946 में बनी अन्तरिम सरकार में निम्न मे से कौन सदस्य नही था ?
- A) मोहम्मद अली जिन्ना
- B) बलदेव सिंह
- C) सी राज गोपालचारी
- D) गजनफर अली खान
प्रश्न. भारत के स्वतन्त्रता संग्राम से सम्बन्धित निम्न कथनों में से कौन सा एक सही नहीं हैं ?
- A) रौलेट एक्ट से सार्वजनिक रोष की एक लहर उमड़ी जिसके फलस्वरूप जलियाँवाला बाग जनसंहार हुआ
- B) सुभाष चन्द्र बोस ने फारवर्ड ब्लॉक गठित किया था
- C) भगत सिंह हिन्दुस्तान रिपब्लिकन सोशलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापकों में से एक थे
- D) वर्ष 1931 में कराची के कांग्रेस अधिवेशन में गाँधी इर्विन समझौते का विरोध हुआ था
प्रश्न. सुभाष चन्द्र बोस ने स्वतंत्र भारत की सरकार का उद्घाटन कहा किया ?
- A) बर्मा
- B) जापान
- C) जर्मनी
- D) सिंगापुर
प्रश्न. लोक निर्माण विभाग की स्थापना किस गवर्नर जनरल ने की ?
- A) लार्ड डलहौजी
- B) लार्ड विलियम बेंटिक
- C) लार्ड रिपन
- D) लॉर्ड लिटन
प्रश्न. कौनसी रानी रामगढ़ की झॉंसी की रानी के नाम से प्रसिद्ध हैं ?
- A) कमला बाई
- B) रानी अवन्तीबाई
- C) रानी दुर्गावती
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वर्ष 1929 में लाहौर सम्मेलन जिसमें अंग्रेजों से पूर्ण स्वतन्त्रता पाने का संकल्प अंगीकृत किया गया था किसकी अध्यक्षता में हुआ था ?
- A) बाल गंगाधर तिलक
- B) गोपाल कृष्ण गोखले
- C) जवाहर लाल नेहरू
- D) मोतीलाल नेहरू
प्रश्न. इंडियन ट्रेड यूनियन फैडरेशन भारतीय ट्रेड यूनियन संघ की स्थापना किसने की थी ?
- A) ए ओ ह्मूम
- B) एन एम जोशी
- C) चन्द्र शेखर आजाद
- D) किसी ने भी नहीं
प्रश्न. भक्ति आंदोलन की शुरुआत भारत के किस क्षेत्र से हुई ?
- A) उत्तरी भारत से
- B) दक्षिणी भारत से
- C) पूर्वी भारत से
- D) पश्चिमी भारत से