Modern India Questions Answer Quiz 34 In Hindi
Published: January 19, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 34 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. निम्नांकित में से किसने आजाद हिन्द फौज के अधिकारियों की अंग्रेजों के विरुद्ध मुकदमें में पैरवी नहीं की थी ?
- A) जवाहरलाल नेहरू
- B) डॉ भीमराव अम्बेडकर
- C) कैलाश नाथ काटजू
- D) तेज बहादुर सप्रू
प्रश्न. भारत के विभाजन को टालने का अन्तिम अवसर समाप्त हो गया था ?
- A) क्रिप्स मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
- B) राजगोपालाचारी फॉर्मूले को अस्वीकार करने के साथ ही
- C) कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
- D) वेवेल प्लान को अस्वीकार करने के साथ ही
प्रश्न. सिक्ख सम्प्रदाय की स्थापना निम्न में से किसने की थी ?
- A) गुरु नानक
- B) गुरु अंगद
- C) गुरु गोविन्द सिंह
- D) गुरु अर्जुन
प्रश्न. उन्नीसवीं शताब्दी में महाराष्ट्र में एक शक्तिशाली जाति प्रथा ब्राह्मण विरोधी अभियान चलाने वाले कौन थे ?
- A) महादेव गोविन्द रानाडे
- B) के टी तेलांग
- C) गोपाल कृष्ण गोखले
- D) ज्योतिबा गोविन्द फुले
प्रश्न. 25 अप्रैल 1809 को रणजीत सिंह अमृतसर की संधि किसके साथ की थी ?
- A) अंग्रेजों
- B) मराठों से
- C) मुगलों से
- D) किसी से भी नहीं
प्रश्न. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में दिसंबर 1885 में स्थापित किया गया था ?
- A) गुजरात
- B) मद्रास
- C) कलकत्ता
- D) बॉम्बे
प्रश्न. भारत छोड़ो आन्दोलन के उपरान्त सी राजगोपालाचारी ने द वे आउट नामक पैम्फलेट जारी किया निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रस्ताव इस पैम्फलेट में था ?
- A) ब्रिटिश भारत तथा भारतीय राज्यों के प्रतिनिधियों को मिलाकर एक युद्ध सलाहकार परिषद् की स्थापना
- B) केन्द्रीय कार्यकारी परिषद् का इस प्रकार पुनर्गठन कि गवर्नर जनरल तथा कमाण्डर इन चीफ के अतिरिक्त अन्य सभी सदस्य भारतीय नेता हों
- C) केन्द्रीय तथा प्रान्तीय विधानमण्डलों के 1945 के अन्त में नए चुनाव कराए जाएँ तथा संविधान का निर्माण करने वाले निकाय को यथासम्भव शीध्र आयोजित किया जाए
- D) संवैधानिक गतिरोध का हल
प्रश्न. असहयोग आंदोलन के माध्यम जनता में किस भावना को जाग्रत करना था ?
- A) लोगों के मस्तिष्क से अंग्रेजों का भय निकालना
- B) बिना किसी के सहयोग से स्वराज्य प्राप्त करना
- C) लोगों में क्रान्तिकारी भावना जगाना
- D) उपज कर
प्रश्न. भारत में सती प्रथा को कब प्रतिबंधित किया गया ?
- A) 1828
- B) 1829
- C) 1831
- D) 1835
प्रश्न. किस वर्ष B वाडिंवाश के युद्ध B में फ्रांसीसी अंग्रेजों से अंतिम रूप से पराजित हुये ?
- A) 1765 ई
- B) 1760 ई
- C) 1770 ई
- D) 1750 ई