Modern India Questions Answer Quiz 39 In Hindi
Published: January 19, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 39 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. निम्न में से कौनसा कथन सत्य नहीं हैं ?
- A) भारत में ब्रिटिश शासन काल दो चरणों विभक्त हैं
- B) वर्ष 1858 तक कंपनी का शासन रहा
- C) वर्ष 1858 से 1947 तक ब्रिटिश ताज का शासन
- D) सभी सही हैं
प्रश्न. निम्नलिखित में जवाहर लाल नेहरू ने इसे डौरनेल के रूप में मृत कि एक टिप्पणी दी ?
- A) भारत सरकार अधिनियम 1935
- B) अगस्त प्रस्ताव 1940
- C) क्रिप्स मिशन
- D) वावेल योजना
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसने इण्डियन नेशनल कांग्रेस की नरमदलीय राजनीति की व्यवस्थित आलोचना न्यू लैंप्स फॉर ओल्ड शीर्षक लेखों की श्रृंखला में की ?
- A) अरविन्द घोष
- B) आर सी दत्त
- C) सैयद अहमद खान
- D) वीर राघवाचारी
प्रश्न. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक की स्थापना 31 अक्टूबर 1920 को व्यापार संघ का रास्ट्रीय स्तर पर गठन करने के लिए किया गया इसके प्रथम प्रधान कौन थें ?
- A) सुभाष चन्द्र बोस
- B) एम एन राय
- C) एन एम जोशी
- D) लाला लाजपत राय
प्रश्न. निम्न में से किस नेता पर राजद्रोह का आरोप लगाकर सरकार ने 18 माह की सजा हेतु मांडले जेल भेज दिया गया ?
- A) लाला लाजपतराय
- B) बाल गंगाधर तिलक
- C) विपिन चन्द्र पाल
- D) महात्मा गांधी
प्रश्न. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही है ?
- A) आधुनिक कोच्चि भारत की स्वतन्त्रता तक डच उपनिवेश था
- B) डचों ने पुर्तगालियों को पराजित किया और आधुनिक कोच्चि में उन्होंने फॉर्ट विलियम का निर्माण किया
- C) आधुनिक कोच्चि पहले डच उपनिवेश था जिस पर बाद में पुर्तगालियों का अधिकार हो गया
- D) आधुनिक कोच्चि कभी भी ब्रिटिश उपनिवेशों का भाग नहीं था
प्रश्न. क्रिप्स मिशन में नियुक्त किया गया ?
- A) 1940
- B) 1942
- C) 1944
- D) 1946
प्रश्न. 18 वें दशक में भारत में लड़े गए युद्धों का निम्नलिखित में से सही कालानुक्रम कौन सा है ?
- A) वाण्डीवाश युद्ध बक्सर युद्ध अम्बर युद्ध प्लासी युद्ध
- B) अम्बर युद्ध प्लासी युद्ध वाण्डीवाश युद्ध बक्सर युद्ध
- C) वाण्डीवाश युद्ध प्लासी युद्ध अम्बर युद्ध बक्सर युद्ध
- D) अम्बर युद्ध बक्सर युद्ध वाण्डीवाश युद्ध प्लासी युद्ध
प्रश्न. कौन उदारवादियों और कट्टरपंथियों के कांग्रेस अधिवेशन में संयुक्त थे ?
- A) लाहौर
- B) बम्बई
- C) इलाहाबाद
- D) लखनऊ
प्रश्न. जलियांवाला बाग नरसंहार 1919 मे कहा हुआ ?
- A) मेरठ
- B) पानीपत
- C) अमृतसर
- D) पटियाला