Modern India Questions Answer Quiz 40 In Hindi
Published: January 19, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 40 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. भारत में आने वाला प्रथम अंग्रेज जहाज था ?
- A) अल्जाबेथ द्वितीय
- B) एल्जाबेथ प्रथम
- C) रेड ड्रेगन
- D) तलवार
प्रश्न. द इंडियन वार ऑफ इंडिपेंडेंस 1857 नामक किताब के लेखक कौन थे ?
- A) सर सैयद अहमद खान
- B) वी डी सावरकर
- C) एस आर शर्मा
- D) आर सी मजूमदार
प्रश्न. पाकिस्तान की मांग के प्रस्ताव के पीछे अंग्रेजों की कूटनीति ही प्रेरक रही थी मुस्लिम लीग ने यह प्रस्ताव किस सन मे दिया ?
- A) 1930
- B) 1935
- C) 1937
- D) 1940
प्रश्न. आधुनिक भारत में पहला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया था ?
- A) लाहौर
- B) मुंबई
- C) कलकत्ता
- D) मद्रास
प्रश्न. भारत में साम्यवाद के अग्रदूत थे ?
- A) एसए डांगे
- B) एमआर जयकर
- C) एम एन रॉय
- D) नलिन गुप्ता
प्रश्न. अंग्रेजों से सहायक संधि Subsidiary Alliance Treaty पर हस्ताक्षरित करने वाला प्रथम नेता कौन था ?
- A) दौलत राव सिंधिया
- B) अप्पा साहब भोंसले
- C) यशवंत राव होल्कर
- D) पेशवा बाजीराव द्वितीय
प्रश्न. वर्ष 1942 के क्रिप्स मिशन का एक महत्वूर्ण पहलू था ?
- A) भारत को किसी भी कोटि की स्वायत्तता देने की शर्त थी कि सभी भारतीय राज्यों को भारत संघ में शामिल होना होगा
- B) द्वितीय विश्वयुद्ध के तुरन्त पश्चात् भारत संघ की स्थापना करना और उसे डोमीनियन पद प्रदान करना
- C) विश्वयुद्ध के पश्चात् भारत को सम्पूर्ण स्वतन्त्रता तथा प्रभुत्व का दर्जा प्रदान करने की शर्त थी भारतीय लोगों समुदायों तथा राजनीतिक दलों का ब्रितानिया के युद्ध में भाग तथा सहयोग
- D) सम्पूर्ण भारत संघ के लिए एक ही संविधान की संरचना करना किसी भी प्रान्त के लिए पृथक संविधान का न होना तथा सभी प्रान्तों को संघीय संविधान मान्य होगा
प्रश्न. सन् 1932 में पूना में कांग्रेस तथा अंग्रेजी हुकूमत के बीच एक समझौता हुआ जिसे B पूना पैक्ट B के नाम से जाना जाता हैं इस समझौते का उद्देश्य थाः ?
- A) हिन्दुओं के धर्मान्तरण पर रोक लगाना
- B) हिन्दुओं तथा मुसलमानों से मेत्री भावना का सुदृढ़ आधार प्रधान करना
- C) हिन्दुओं से हरिजनों को पृथक न करना
- D) हिन्दु तथा सिख एकता कायम करना
प्रश्न. भारत के विभाजन के विकल्प के रूप से गाँधीजी ने माउण्टबेटन को सुझाया था कि वे ?
- A) स्वतन्त्रता प्रदान करने के कार्य को स्थगित करें
- B) जिन्ना को सरकार बनाने के लिए आमन्त्रित करें
- C) नेहरू एवं जिन्ना को साथ साथ सरकार बनाने के लिए आमन्त्रित करें
- D) सेना को कुछ समय के लिए अधिकार ग्रहण करने के लिए आमन्त्रित करें
प्रश्न. सन् 1836 से 1854 तक एक क्षेत्र के किसानों ने 22 विद्रोह किए वह क्षेत्र था ?
- A) बंगाल
- B) असम
- C) मालाबार
- D) पंजाब