Modern India Questions Answer Quiz 41 In Hindi
Published: January 19, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 41 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. किसने इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया ?
- A) चंद्रशेखर आज़ाद
- B) भगत सिंह
- C) सुभाष चंद्र बोस
- D) इकबाल
प्रश्न. अंग्रेज भारत से गए पर अंग्रेजियन छोड़ गए यह बात जिस संदर्भ में कही हाती हैं वह हैंः ?
- A) विदेशी अंग्रेजी सभ्यता के प्रति आकर्षण
- B) संयुक्य परिवार प्रथा का विनाश
- C) आपसी कटुता
- D) अंग्रेजी के प्रति मोह
प्रश्न. भारत में 19 वीं शताब्दी के जनजातीय विद्रोह के लिए निम्नलिखित में से कौन से तत्व ने साझा कारण मुहैया किया ?
- A) भू राजस्व की नई प्रणाली का लागू होना और जनजातीय उत्पादों पर कर का लगाया जाना
- B) जनजातीय क्षेत्रों में विदेशी धर्म प्रचारकों का प्रभाव
- C) जनजातीय क्षेत्रों में बिचौलियों के रूप में बड़ी संख्या में महाजनों व्यापारियों और लगान के ठेकेदारों का बढाना
- D) जनजातीय समुदायों की प्राचीन भूमि सम्बन्धी व्यवस्था का सम्पूर्ण विदारण
प्रश्न. भारतीय सुधार संघ की स्थापना 1870 में किसने की ?
- A) केशवचंद्र सेन
- B) राममोहन राय
- C) देवेन्द्रनाथ
- D) विद्यासागर
प्रश्न. दिसम्बर 1856 को किसके प्रयासों से विधवाओं को पुनः विवाह का कानूनी अधिकार मिला ?
- A) राजा राममोहन राय
- B) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
- C) मदन मोहन मालवीय
- D) रमेशचन्द्र दत्त
प्रश्न. भारत में कौन राष्ट्रवाद का पिता कहा जाता है ?
- A) राजा राममोहन रॉय
- B) बाल गंगाधर तिलक
- C) महात्मा गांधी
- D) दादाभाई नौरोजी
प्रश्न. भारत में यूरोपीय शक्तियों के प्रवेश के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही नहींं है ?
- A) पुर्तगालियों ने 1499 ई में गोवा पर कब्जा किया था
- B) अंग्रेजों ने अपना पहला कारखाना दक्षिणी भारत में मछलीपट्टनम में लगाया
- C) पूर्वी भारत में अंग्रेजी कम्पनी ने 1633 ई में उड़ीसा में पहला कारखाना लगाया
- D) डूप्ले के नेतृत्व में फ्रांसीसियों ने 1746 ई में मद्रास पर कब्जा किया था
प्रश्न. स्वशासन प्राप्ति हेतु मार्च 1916 ई को पुना में होमरूल लीग की स्थापना किसने की थी ?
- A) बाल गंगाधर तिलक
- B) लाला लाजपत राय
- C) सुभाष चन्द्र बोस
- D) महात्मा गांधी
प्रश्न. तिलक की मृत्यु पर किसने B मेरा सबसे मजबूत बचाव चलाय़ा गया B था ?
- A) शौकत अली
- B) मुहम्मद अली
- C) लाला लाजपतराय
- D) महात्मा गांधी
प्रश्न. किसने B पेशवा के घराने B की स्थापना की थी ?
- A) परशुराम त्रिम्बक ने
- B) बालाजी विश्वनाथ ने
- C) छत्रपति शिवाजी ने
- D) पेशवा बाजीराव ने