Modern India Questions Answer Quiz 43 In Hindi
Published: January 19, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 43 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्ष 1906 में विख्यात कलकत्ता अधिवेशन में चार संकल्प पारित किए गए थे सूरत में वर्ष 1907 में हुए कांग्रेस के अगले अधिवेशन में इन चारों संकल्पों को स्वीकार करने अथवा उन्हें अस्वीकृत करने के प्रश्न पर कांग्रेस में विभाजन हो गया था निम्नलिखित में से कौन सा एक संकल्प इन चारों संकल्पों में नहीं था ?
- A) बंगाल के विभाजन को रद्द करना
- B) बहिष्कार बायकॉट
- C) राष्ट्रीय शिक्षा
- D) स्वदेशी
प्रश्न. अक्टूबर 1920 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के लिए ताशकन्द में एकत्र हुए भारतीयों के समूह के मुखिया निम्नलिखित में से कौन थे ?
- A) एच के सरकार
- B) पी सी जोशी
- C) एम सी छागला
- D) एम एन राय
प्रश्न. इनमें से कौन अलीगढ़ आंदोलन का संस्थापक था ?
- A) मुहम्मद इकबाल
- B) अबुलकलाम आजाद
- C) मुहम्मद अली
- D) सर सैयद अहमदखान
प्रश्न. 1925 ई में कानपुर कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी ?
- A) शकुन्तला देवी
- B) सरोजनी नायडु
- C) कमला शर्मा
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. वर्ष 1613 में अंग्रेजी ईस्ट इण्डिया कम्पनी को कहाँ एक कारखाना व्यापार स्थल स्थापित करने की अनुमति मिली ?
- A) बंगलौर
- B) मद्रास
- C) मसूलीपट्टम
- D) सूरत
प्रश्न. निम्नलिखित किलों में से ब्रिटिश ने किसका सबसे पहले निर्माण किया ?
- A) फोर्ट विलियम
- B) फोर्ट सेण्ट जार्ज
- C) फोर्ट सेण्ट डेविड
- D) फोर्ट सेण्ट एंजेलो
प्रश्न. खिलाफत आन्दोलन किसके द्वारा प्रारम्भ किया गया था ?
- A) अली बंधु
- B) मो इकबाल
- C) सर सैयद अहमद खान
- D) एम ए जिन्ना
प्रश्न. अंग्रेजों व फ्रांसीसियों के बीच लड़े गये युद्धों को किस नाम से जाना जाता हैं ?
- A) व्यापारिक युद्ध
- B) शासन युद्ध
- C) कर्नाटक युद्ध
- D) बंगाल युद्ध
प्रश्न. 1828 1835 ई तक भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
- A) रॉबर्ट कलाईव
- B) वारेन हेस्टिंग्स
- C) लार्ड विलियम बैंटिंक
- D) लॉर्ड कैनिंग
प्रश्न. 1857 की क्रांति में किस स्थान पर अनेक अंग्रेज आदमी एंव औरतों को सुरक्षित व्यवहार का वादा करके मौत के घाट उतार दिया ?
- A) लखनऊ
- B) कानपुर
- C) दिल्ली
- D) इलाहाबाद