Modern India Questions Answer Quiz 44 In Hindi
Published: January 19, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 44 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. कौन सा अंतिम सम्राट मयूर सिंहासन पर बैठा था ?
- A) अहमदशाह
- B) जहांदारशाह
- C) मुहम्मदशाह
- D) फर्रुखशियर
प्रश्न. शक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग कैलेण्डर का 1 चैत्र ग्रिगेरियन कैलण्डर पर आधारित 365 दिन के सामान्य वर्ष की निम्नलिखित तिथियों में से किस एक के तदनु्रूप है ?
- A) 22 मार्च अथवा 21 मार्च
- B) 15 मई अथवा 16 मई
- C) 31 मार्च अथवा 30 मार्च
- D) 21 अप्रैल अथवा 30 मार्च
प्रश्न. दिल्ली के मुगल सम्राट की पत्नी को अंग्रेजों के लिए भेदिए का काम करके राजद्रोह के कार्यों को जानबूझकर तोड़ने Sabotage के लिए कहा गया वह महिला कौन थी ?
- A) हजरत महल
- B) जीनत महल
- C) मुमताज महल
- D) फातिमा बेगम
प्रश्न. आजाद हिंद फौज के निर्माण का ख्याल सबसे पहले मोहनसिंह के मन में कहा पर आया था ?
- A) सिंगापुर
- B) जापान
- C) रंगून
- D) मलाया
प्रश्न. वर्ष 1920 के अहमदाबाद अधिवेशन में निम्नलिखित नेताओं में से किसने सम्पूर्ण स्वराज को कांग्रेस का लक्षय मानने का प्रस्ताव रखा ?
- A) अब्दुल कलाम आजाद
- B) हसरत मोहानी
- C) जवाहरलाल नेहरू
- D) मोहनदास करमचन्द गाँधी
प्रश्न. माप्पिला विद्रोह कब हुआ था ?
- A) 1920
- B) 1921
- C) 1922
- D) 1923
प्रश्न. 1922 ई उत्तरप्रदेश के किस जिले में स्थित चौरा चौरी नामक स्थान पर आंदोलनकारियों ने 21 सिपाहियों को थाने में जिन्दा जला दिया था ?
- A) लखनऊ
- B) कनपुर
- C) इलाहाबाद
- D) गोरखपुर
प्रश्न. लाहौर की संधि 9 मार्च 1846 ई में निम्न में से किस किस के बीच हुई थी ?
- A) अंग्रेजों और सिक्खों के मध्य
- B) मुगलों और अंग्रेजों के मध्य
- C) मराठा एंव मुगलों के बीच
- D) अंग्रेजों और मराठों के बीच
प्रश्न. वे कौन से उर्दू शायर थे जिन्होंने दिल्ली के पुरुष नागरिकों को अंग्रेज सिपाहियों द्वारा मौत के घाट उतरते देखा ?
- A) फिराक गोरखपुरी
- B) जोश मलीहाबादी
- C) मिर्जा गालिब
- D) मीर बाबर अली अनीस
प्रश्न. ब्रिटिश इण्डिया के निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम में सामूहिक कार्यचालन के स्थान पर विभाग या विभागीय पद्धति द्वारा वायसराय की कार्यकारी परिषद् पर उनके प्राधिकार को और बल प्रदान किया ?
- A) इण्डियन काउन्सिल्स एक्ट 1861
- B) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया एक्ट 1884
- C) इण्डियन काउन्सिल्स एक्ट 1892
- D) इण्डियन काउन्सिल्स एक्ट 1909