Modern India Questions Answer Quiz 48 In Hindi
Published: January 19, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 48 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. राजनीतिक दर्शन किस का काम था ?
- A) लालालाजपथ राय
- B) आर सी दत्त
- C) दादा बाई नौरोजी
- D) गोपाल कृष्ण गोखले
प्रश्न. निम्नलिखित नेताओं में से किसने गांधीजी की डांडी यात्रा की समानता नेपोलियन के एल्बा से पेरिस लौटने से की थी ?
- A) सुभाष चन्द्र बोस
- B) मौलाना आजाद
- C) जवाहरलाल नेहरू
- D) सरदार पटेल
प्रश्न. निम्नमें से किनके द्वारा भारत में खजूर की खेती प्रचलित की गई हैं ?
- A) यूनानियों के द्वारा
- B) हुणो के द्वारा
- C) अरबवासियों के द्वारा
- D) किसी के द्वारा नहीं
प्रश्न. भारत में प्रथम आधुनिक व्यापार संघ कौन सा था और यह कब अस्तित्व में आया ?
- A) मुम्बई व्यापार संघ 1910
- B) कलकत्ता श्रम संघ 1914
- C) मद्रास श्रम संघ 1918
- D) अहमदाबाद व्यापार संघ 1919
प्रश्न. गोवा दमन और दीव से मुक्त थे और भारत पर 19 दिसम्बर 1961 पर कब्जा कर लिया ?
- A) डी फ्रांस
- B) ब्रिटिश
- C) डच
- D) पुर्तगाल
प्रश्न. आर्य समाज की स्थापना कब हुई थी ?
- A) सन 1875 में
- B) सन 1863 में
- C) सन 1971 में
- D) सन 1870 में
प्रश्न. किस आदिवासी समूह ने अंग्रेजों द्वारा मानव बलिदान की प्रथा को दबाने पर बगावत की ?
- A) थाडोई कुकीज
- B) खोंड
- C) ओराओन
- D) नायकदास
प्रश्न. भारत में निम्नांकित संस्थाओं के स्थापना क्रम में कौन सा सही हैं ?
- A) आर्य समाज ब्रह्म समाज थियोसोफिकल सोसाइटी रामकृष्ण मिशन
- B) ब्रह्म समाज आर्य समाज थियोसोफिकल सोसाइटी रामकृष्ण मिशन
- C) ब्रह्म समाज रामकृष्ण मिशन आर्य समाज थियोसोफिकल सोसाइटी
- D) ब्रह्म समाज आर्य समाज राकृष्ण मिशन थियोसोफिकल सोसाइटी
प्रश्न. 1857 के विद्रोह से निम्नांकित में से कौन सम्बद्ध नहीं था ?
- A) बेगम हजरत महल
- B) कुंवर सिंह
- C) ऊधम सिंह
- D) मौलवी अहमदुल्ला
प्रश्न. भारत छोडों आन्दोलन के दौरान सिंध में B स्वराज सेना B का गठन कर लिया गया था यह संगठन किसके नेतृत्व में बना था ?
- A) रामनाथ गिडवाणी
- B) निरंजन लालवाणी
- C) हेमू कालानी
- D) अब्दुल बाकर