Modern India Questions Answer Quiz 49 In Hindi
Published: January 19, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 49 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. भारतीय स्वीधानता संघर्ष के दौरान रेडशर्टस के नाम से भी पहचाने जाने वाले खुदाई खिदमतगारों ने आह्रान किया ?
- A) उत्तर प्रदेश के पश्तून जनजातीय क्षेत्रों को अफगानिस्तान के साथ मिलाकर एक करने का
- B) उपनिवेशीय शासकों को आतंकित करने और अन्त में उन्हें हटा देने के लिए आंतंकवादी युक्तियों और तरीकों को अपनाने का
- C) राजनैतिक और सामाजिक सुधार के लिए साम्यवादी क्रान्तिकारी विचारधारा अपनाने का
- D) पठान क्षेत्रीय राष्ट्रवादी एकता का और उपनिवेशवाद के विरूद्ध संघर्ष का
प्रश्न. गांधीजी ने किस वायसराय से मांग की थी कि सरकार पंजाब में और जलियांवाला बाग में किये गये हत्याचार पर खेद प्रकट करे ?
- A) लार्ड रीडिंग
- B) लार्ड विलिंगटन
- C) लार्ड इर्विन
- D) लार्ड चेम्सफोर्ड
प्रश्न. जलियावाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए कांग्रेस द्वारा गठित समिति की अह्यक्षता किसने की थी ?
- A) महात्मा गांधी ने
- B) पंडित मदनमोहन मालवीय ने
- C) श्यामलाल गुप्त ने
- D) मदनलाल धींगरा ने
प्रश्न. संवैधानिक विकास लोक सेवा का विकास और अन्य संस्थाओं का विकास भारत में किस शासनकाल में हुआ ?
- A) हिन्दु शासन काल में
- B) मुगल शासन काल में
- C) ब्रिटिश शासन काल में
- D) किसी भी काल में नही हुआ
प्रश्न. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित सत्र में पलायन सिद्धांत औपचारिक रूप से स्वीकृत किया गया था ?
- A) बनारस सत्र 1905
- B) कलकत्ता सत्र 1907
- C) सूरत सत्र 1906
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. सविनय अवज्ञा आंदोलन में महात्मा गांधी द्वारा कब शुरू किया गया था ?
- A) 1931
- B) 1930
- C) 1922
- D) 1928
प्रश्न. 1930 में गांधी जी ने किस के विरोध दांडी मार्च का आयोजन किया ?
- A) नमक पर कर लगाए जाने की
- B) अल्पसंख्यक पर अत्याचार
- C) हरिजनों पर अत्याचार
- D) सांप्रदायिक पुरस्कार
प्रश्न. सरोजनी नायडू ने किसे हिन्दू मुस्लिम एकता के राजदूत की उपाधि दी थी ?
- A) मो इकबाल
- B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
- C) मु अली जिन्ना
- D) महात्मा गांधी
प्रश्न. 1939 ई में कांग्रेस का ऐतिहासिक अधिवेशन कहां हुआ था ?
- A) भोपाल
- B) रीवा
- C) विदिशा
- D) त्रिपुरी
प्रश्न. 1857 में लोगों के बीच राष्ट्रवाद की भावना जगाने और उन्हें राजनीतिक शिक्षा देने के लिए बंगाल में इंडियन लीग की स्थापना की गई इसके संस्थापक कौन थे ?
- A) आनन्द मोहन बोस
- B) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
- C) शिशिर कुमार घोष
- D) व्योमेश चन्द्र बनर्जी