Modern India Questions Answer Quiz 5 In Hindi
Published: January 18, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 5 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. फ्रेजर आयोग में जो 1902 में में सुधारों के लिए स्थापित किया गया था ?
- A) सेना
- B) पुलिस
- C) स्कूल शिक्षा
- D) सिविल सेवा
प्रश्न. किसने भारत में तार और पिन प्रणाली शुरू की ?
- A) लार्ड डलहौजी
- B) कॉर्नवालिस
- C) विलियम बेंटिक
- D) लॉर्ड हेस्टिंग्स
प्रश्न. 1854 ई की वुड विज्ञप्ति में अभिव्यक्त शिक्षा का लक्ष्य था ?
- A) देशीय भारतीयों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करना
- B) भारत में पाश्चात्य संस्कृति का प्रचार
- C) अंग्रेजीं भाषा के माध्य का प्रयोग कर लोगों में सक्षरता को बढावा देना
- D) परम्परागत भारतीय शिक्षा में वैज्ञानिक अनुसन्धान तथा तर्कबुद्धिवाद का प्रवेश करवाना
प्रश्न. इनमें से कौन सी रियासते भारत की स्वतंत्रता के समय भारत में शामिल नहीं हुई थीं ?
- A) जोधपुर ग्वालियर हैदराबाद
- B) जूनागढ़ कश्मीर ग्वालियर
- C) हैदराबाद मैसूर ग्वालियर
- D) कश्मीर जूनागढ़ हैदराबाद
प्रश्न. वर्ष 1792 में जमींदारी थानेदारी प्रणाली की जगह दरोगा प्रणाली की शुरुआत किसने की थीं ?
- A) लॉर्ड हेंस्टिंग्ज ने
- B) लॉर्ड वेवेल
- C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
- D) लॉर्ड कार्नवालिस
प्रश्न. भारत के विभाजन का बाल्कन प्लान उपज थी ?
- A) डब्ल्यू चर्चिल के मस्तिष्क की
- B) एम ए जिन्ना के मस्तिष्क की
- C) लॉर्ड माउण्टबेटन के मस्तिष्क की
- D) वी पी मेनन के मस्तिष्क की
प्रश्न. मिन्टो मार्ले सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया ?
- A) 1905 में
- B) 1909 में
- C) 1911 में
- D) 1920 में
प्रश्न. वर्ष 1908 में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की एक लन्दन शाखा की स्थापन हुई ?
- A) आगा खान की अध्यक्षता में
- B) अमीर अली की अध्यक्षता में
- C) लिआकत अली खान की अध्यक्षता में
- D) एम ए जिन्ना की अध्यक्षता में
प्रश्न. 1857 की क्रांति के समय दिल्ली का मुगल शासक कौन था ?
- A) बहादुरशाह जफर
- B) जफर खान
- C) अहमद उल्ला
- D) निम्न में से कोई भी नहीं
प्रश्न. स्वामी दयानन्द सरस्वती का जन्म 1824 ई में किस राज्य में हुआ था ?
- A) बिहार
- B) गुजरात
- C) पंजाब
- D) उत्तर प्रदेश