Modern India Questions Answer Quiz 50 In Hindi
Published: January 19, 2020
Modern India Questions Answer Quiz 50 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. केशव चन्द्र सेन ने 1864 में मद्रास में वेद समाज की स्थापना की 1871 में इसका नाम बदल कर ब्रह्मा समाज किसकी प्रेरणा से किया गया ?
- A) श्री घरालु नायडु
- B) राजगोपाल चार्लू
- C) विश्वनाथ मुदलियर
- D) रामनाथ चेट्टियर
प्रश्न. कब और कहां अखिल भारतीय किसान सभा बनाई गई ?
- A) 1938 मुम्बई
- B) 1942 कानपुर
- C) 1938 कलकत्ता
- D) 1936 लखनऊ
प्रश्न. निम्न में से किन राज्यों में डच लोगों ने अपने प्रारम्भिक मालखाने स्थापित किये ?
- A) गुजरात व बिहार
- B) राजस्थान व पंजाब
- C) उत्तरप्रदेश व बिहार
- D) गुजरात व राजस्थान
प्रश्न. भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण किन शहरो के बीच हुआ था ?
- A) हावडा और सेरामपुर के बीच
- B) बम्बई और थाणे के बीच
- C) मद्रास तथा गुन्टूर के बीच
- D) दिल्ली तथा आगरा के बीच से
प्रश्न. संथाल विद्रोह 1853 57 कहां हुआ ?
- A) छोटा नागपुर
- B) मैमनसिंह
- C) पुणे एंव थाणे
- D) त्रिपुरा
प्रश्न. बंगाल का विभाजन कब हुआ ?
- A) 1929
- B) 1928
- C) 1907
- D) 1905
प्रश्न. महात्मा गांधी अहिंसा का आश्रय लेकर अंग्रेजों के विरुद्ध आन्दोलन किया करते थे उन्होंने सन 1921 में जो आन्दोलन शुरु किया था उसका नाम क्या था ?
- A) होमरूल आन्दोलन
- B) असहयोग आन्दोलन
- C) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
- D) b अंग्रेजों b भारत छोड़ो आन्दोलन
प्रश्न. तहजीब उल अखलाक सभ्यता और नैतिकता नामक पत्रिका के द्वारा अपने विचारों का सम्प्रेषण किया ?
- A) मोहम्मद इकबाल
- B) सर सैय्यद अहमद खां
- C) मोलाना आजाद
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. अंग्रेज गवर्नर जनरल जिसने भारतीय स्मारकों को संरक्षण में रुचि दिखाईः ?
- A) केनिंग था
- B) वारेन हेस्टिंग्ज था
- C) कार्नवालिस था
- D) लॉर्ड कर्जन था
प्रश्न. व्यक्तिगत सत्याग्रह में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था दूसरा कौन था ?
- A) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
- B) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
- C) सी राजगोपालाचारी
- D) सरदार वल्लभाई पटेल