Percent Questions Answer Quiz In Hindi Section 3
Published: January 24, 2020
Percent Questions Answer Quiz In Hindi
percent Questions, Maths Questions, Maths Quiz, Mathematics Quiz, Math Test, Math Practice, Sat Math, Math Questions With Answers,
प्रश्न. एक परीक्षा में किसी परीक्षार्थी को प्रत्येक सही उत्तर के लिये 5 अंक मिलता है तथा प्रत्येक गलत उत्तर के 2 अंक कट जाते हैं यदि वह 140 प्रश्नों का उत्तर दे तथा 350 अंक प्राप्त करे तो उसने कितने प्रश्नों का सही उत्तर दिया ?
- A) 80 प्रश्न
- B) 90 प्रश्न
- C) 95 प्रश्न
- D) 85 प्रश्न
प्रश्न. एक परीक्षा में किसी छात्र को एक संख्या का 3 14 ज्ञात करना था उसने त्रुटिवश 3 4 ज्ञात कर दिया उसका उत्तर सही उत्तर से 150 अधिक आया अभीष्ट संख्या ज्ञात कीजिये ?
- A) 260
- B) 270
- C) 280
- D) 300
प्रश्न. एक परीक्षा में एक छात्र ने 30 अंक लिए तथा वह 45 अंक से अनुत्तीर्ण हो गया दुसरे छात्र ने 42 अंक लिए जो उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंकों में से 45 अंक अधिक हैं पूर्णांक तथा उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंक ज्ञात कीजिए ?
- A) पूर्णांक 750 न्यूनतम अंक 270
- B) पूर्णांक 550 न्यूनतम अंक 270
- C) पूर्णांक 750 न्यूनतम अंक 150
- D) पूर्णांक 500 न्यूनतम अंक 200
प्रश्न. एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 35 अंक लेने होते हैं एक अभ्यार्थी को 40 अंक मिले तथा वह 30 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गया परीक्षा के अधिकतम अंक कितने हैं ?
- A) 150
- B) 200
- C) 210
- D) 280
प्रश्न. एक परीक्षा में 42 अभ्यर्थी गणित में तथा 52 अभ्यर्थी अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण हुए यदि 17 अभ्यर्थी दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हों तथा दोनों विषयों में 46 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हों तो कुल अभ्यार्थियों की संख्या कितनी है ?
- A) 350
- B) 100
- C) 350
- D) 200
प्रश्न. एक परीक्षा में 35 विद्यार्थी एक विषय में तथा 42 दूसरे विषय में अनुत्तीर्ण रहे जबकि 15 विद्यार्थी दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण रहे यदि कुल परीक्षार्थियों की संख्या 2500 हो तो केवल एक ही विषय में कितने विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे ?
- A) 1175
- B) 325
- C) 2125
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. एक परीक्षा में 150 प्रश्न दिये गये तथा प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक है आशीष ने प्रथम 75 प्रश्नों में से 80 प्रश्नों का सही उत्तर दिया कुल 60 अंक प्राप्त करने हेतू उसे शेष प्रश्नों में से कितने प्रश्नों का सही उत्तर देना चाहिए ?
- A) 40
- B) 50
- C) 60
- D) 20
प्रश्न. एक नये स्कूटर का मूल्य 25000 रु है प्रत्येक वर्ष के अन्त इसका मूल्य उस वर्ष के आरम्भ के मूल्य का 80 रह जाता है 3 वर्ष बाद स्कूटर का मूल्य क्या होगा ?
- A) 12000
- B) 12800
- C) 10000
- D) 12500
प्रश्न. एक दुकानदार प्रत्येक 45 की दर से कॉपी बेचता है और 4 प्रतिशत का कमीशन कमाता है औऱ वह 80 रुपये प्रति पेन्सिल बॉक्स की दर से बेचता है और 20 प्रतिशत कमीशन के रुप में प्राप्त करता है तो बताओ कि उसने दो सप्ताह में कितने रुपयो का कमीशन प्राप्त किया यदि उसने 10 कॉपी औऱ 6 पेन्सिल बॉक्स प्रतिदिन बेचे हो। ?
- A) 1586 रु
- B) 1596 रु
- C) 1956 रु
- D) 1496 रु
प्रश्न. एक दुकानदार अपने ग्राहकों से क्रय मूल्य से 15 अधिक मूल्य लेता है यदि एक ग्राहक ने सोफे सेट 9039 में खरीदा हो तो दुकानदार ने इसे कितने में खरीदा ?
- A) 7880 रु
- B) 7660 रु
- C) 7860 रु
- D) 7680 रु