Physics Quiz Questions In Hindi Section 1
Published: June 10, 2020
Physics Quiz Questions In Hindi
Physics Quiz Questions : दोस्तों मैं इस क्विज मेंआपके लिए 250 भौतिक विज्ञान के प्रश्न लेकर आया हूँ जो आपके लिए रेलवे,बैक लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में पूंछे जा सकते हैं आप इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़े और अपनी कमजोरी को दूर करे या आप उन प्रश्नों का अभ्यास करे ताकि कभी किसी परीक्षा में आये तो आपसे छूटे नहीं | और अगर आपको हमारे प्रश्न अच्छे लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें |
Physics Quiz Questions With Answer In Hindi
प्रश्न. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है ?
- A) ऑक्सीकरण द्वारा
- B) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
- C) आयनन द्वारा
- D) नाभिकीय संलयन द्वारा
प्रश्न. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?
- A) परितारिका
- B) पुतली
- C) लेंस
- D) पक्ष्माभि पेशियाँ
प्रश्न. उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाइ देता है ?
- A) लाल
- B) नीला
- C) काला
- D) पीला
प्रश्न. एक प्रिज्म से गुजरने पर जो प्रकाश सबसे अधिक अपवर्तित होता है वह है ?
- A) हरा
- B) बैंगनी
- C) लाल
- D) नारंगी
प्रश्न. किस गुण धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है ?
- A) प्रकीर्णन
- B) उत्प्लावन
- C) अपवर्तन
- D) परावर्तन
प्रश्न. कोई भी नाव डूब जाएगी यदि वह पानी हटाती है अपने ?
- A) आयतन के बराबर
- B) पृष्ठ भाग के बराबर
- C) घनत्व के बराबर
- D) भार के बराबर
प्रश्न. चाबी भरी घड़ी में कौन सी ऊर्जा होती है ?
- A) स्थितिज ऊर्जा
- B) गतिज ऊर्जा
- C) संचित ऊर्जा
- D) यांत्रिक ऊर्जा
प्रश्न. जब ध्वनि तरंग चलती है तो वे अपने साथ क्या ले जाती हैं ?
- A) द्रव्यमान
- B) ध्वनि
- C) ऊर्जा
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
- A) ऊर्ध्वपातन
- B) वाष्पीकरण
- C) पिघलना
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. दाब का मात्रक है ?
- A) डाइन
- B) जूल
- C) वाट
- D) पास्कल
प्रश्न. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं ?
- A) विवर्तन
- B) अपवर्तन
- C) परावर्तन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ?
- A) पनडुब्बी नोदन में
- B) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में
- C) रॉकेट प्रौद्योगिकी में
- D) तुषारमुक्त प्रशीतित्रों में
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अधिक ज्वालक पैदा होता है ?
- A) भाप
- B) गर्म हवा
- C) सूर्य की किरणें
- D) ये सभी
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश ?
- A) ऊर्जा संरक्षण का नियम
- B) परासरण का नियम
- C) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है क्योंकि ?
- A) तेज चल सके
- B) स्थायित्व बढ़ाने के लिए
- C) शक्ति संरक्षण हेतु
- D) फिसलने की संभावना कम हो जाए
प्रश्न. पीले रंग का पूरक रंग है ?
- A) नारंगी
- B) लाल
- C) नीला
- D) हरा
प्रश्न. प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं ?
- A) तरंग के समान
- B) तरंग एवं कण के समान नहीं
- C) तरंग एवं कण दोनों के समान
- D) कण के समान
प्रश्न. बर्फ पर स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक ?
- A) घट जाता है
- B) बढ़ जाता है
- C) अपरिवर्तित रहता है
- D) पहले घटता है फिर बढ़ता है
प्रश्न. मानव के वे दो महत्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमे चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है ?
- A) हाथ और पैर
- B) मांसपेशियाँ तथा ह्रदय
- C) ह्रदय तथा मस्तिष्क
- D) नेत्र तथा दृक् तंत्रिका
प्रश्न. यदि हम भूमध्य रेखा से ध्रुवों की और जाते हैं तो G का मान ?
- A) बढ़ता है
- B) वही बना रहता है
- C) घटता है
- D) इनमें से कोई नहीं