Physics Quiz Questions In Hindi Section 10
Published: June 10, 2020
Physics Quiz Questions In Hindi
Physics Quiz Questions : दोस्तों मैं इस क्विज मेंआपके लिए 250 भौतिक विज्ञान के प्रश्न लेकर आया हूँ जो आपके लिए रेलवे,बैक लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में पूंछे जा सकते हैं आप इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़े और अपनी कमजोरी को दूर करे या आप उन प्रश्नों का अभ्यास करे ताकि कभी किसी परीक्षा में आये तो आपसे छूटे नहीं | और अगर आपको हमारे प्रश्न अच्छे लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें |
Physics Quiz Questions With Answer In Hindi
प्रश्न. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
- A) गैलीलियो
- B) न्यूटन
- C) कॉपरनिकस
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है क्योंकि ?
- A) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है
- B) पानी गर्म करने पर फैलता है
- C) बोतल के बाहर का तापक्रम अंदर से ज्यादा होता है
- D) पानी जमने पर फैलता है
प्रश्न. टेलीविजन का अविष्कार किसने किया था ?
- A) जे एल वेयर्ड
- B) जॉन्सन
- C) गैलीलियो
- D) स्टीफन
प्रश्न. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है इसका क्या कारण है ?
- A) प्रकीर्णन
- B) व्यतिकरण
- C) अपवर्तन
- D) प्रकाश
प्रश्न. द्रव में आंशिक या पूर्णतः डूबे हुए किसी ठोस द्वारा प्राप्त उछाल की मात्रा निर्भर करती है ?
- A) ठोस द्वारा हटाये गए द्रव की मात्रा पर
- B) ठोस के भार पर
- C) ठोस के द्रव्यमान पर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप नहीं किया जाता है ?
- A) lpg
- B) बायोगैस
- C) cng
- D) कोयला
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है ?
- A) मर्करी
- B) पेट्रोल
- C) स्वच्छ जल
- D) नमकीन जल
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक प्रत्यास्थ है ?
- A) गीली मिट्टी
- B) प्लास्टिक
- C) रबड़
- D) स्टील
प्रश्न. न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है ?
- A) संवेग संरक्षण का नियम
- B) गतिशीलता का नियम
- C) जड़त्व का नियम
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण कम दिखायी देती है ?
- A) अपवर्तन
- B) परावर्तन
- C) विवर्तन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है ?
- A) वायु
- B) जल
- C) काँच
- D) निर्वात
प्रश्न. फैराडे का नियम किस प्रकिया से सम्बन्धित है ?
- A) गैसों का दाब
- B) गैसों की अभिक्रिया
- C) तापमान एवं दाब
- D) इलेक्ट्रोलाइसिस
प्रश्न. माइक्रोफोन का आविष्कारक किसे माना जाता है ?
- A) स्टीफन हाकिंग
- B) गैलीलियो
- C) ग्राहम बेल
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आद्रता क्या होती है ?
- A) बढ़ती है
- B) घटती है
- C) स्थिर रहती है
- D) घटती बढ़ती रहती है
प्रश्न. लैम्प की बत्ती में तेल चढ़ता है क्योंकि ?
- A) तेल बहुत हल्का है
- B) कैपिलरी क्रिया के कारण
- C) सतह तनाव घटने के कारण
- D) तेल वाष्पशील है
प्रश्न. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?
- A) कार्बन डाईऑक्सायड
- B) जलवाष्प
- C) हीलियम
- D) धूलकण
प्रश्न. विद्युत मात्रा की इकाई क्या है ?
- A) ओम
- B) वोल्ट
- C) एम्पियर
- D) वाट
प्रश्न. श्यानता की इकाई है ?
- A) प्वाइज
- B) प्वाइजुली
- C) पास्कल
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है ?
- A) पृष्ठ तनाव
- B) आसंजन
- C) ससंजन
- D) केशिकत्व
प्रश्न. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया ?
- A) जे रॉबर्ट ऑपेनहीमर
- B) एडवर्ड टेलर
- C) सैमुएल कोहेन
- D) वर्नर वॉन ब्रॉन