Physics Quiz Questions In Hindi Section 11
Published: June 10, 2020
Physics Quiz Questions In Hindi
Physics Quiz Questions : दोस्तों मैं इस क्विज मेंआपके लिए 250 भौतिक विज्ञान के प्रश्न लेकर आया हूँ जो आपके लिए रेलवे,बैक लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में पूंछे जा सकते हैं आप इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़े और अपनी कमजोरी को दूर करे या आप उन प्रश्नों का अभ्यास करे ताकि कभी किसी परीक्षा में आये तो आपसे छूटे नहीं | और अगर आपको हमारे प्रश्न अच्छे लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें |
Physics Quiz Questions With Answer In Hindi
प्रश्न. अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक ?
- A) वही रहता है
- B) बढ़ जाता है
- C) घट जाता है
- D) कोई संबंध नहीं है
प्रश्न. इन्द्रधनुष किस प्रकार का स्पेक्ट्म है ?
- A) प्राकृतिक स्पेक्ट्म
- B) कृत्रिम स्पेक्ट्म
- C) कृत्रिम स्पेक्ट्म और प्राकृतिक स्पेक्ट्म
- D) सभी कथन सत्य है
प्रश्न. एक जूल में कितने कैलोरी होते हैं ?
- A) 0 25
- B) 0 41
- C) 0 24
- D) 0 76
प्रश्न. कार्य का मात्रक है ?
- A) वाट
- B) जूल
- C) न्यूटन
- D) एम्पियर
प्रश्न. कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है ?
- A) सूक्ष्म तरंगे
- B) रेडियो तरंगे
- C) एक्स किरणें
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक किसे माना जाता है ?
- A) न्यूटन
- B) नील्स बोर
- C) रदरफोर्ड
- D) जे एल वेयर्ड
प्रश्न. जब कोई नाव नदी से समुद्र में प्रवेश करती है तो ?
- A) थोड़ी ऊपर की ओर उठ जाती है
- B) थोड़ी डूब जाती है
- C) अपरिवर्तित रहती है
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है ?
- A) समांतर प्रकाशपुंज
- B) संसृत प्रकाशपुंज
- C) अपसृत प्रकाशपुंज
- D) सभी कथन सत्य है
प्रश्न. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?
- A) बड़ा
- B) छोटा
- C) कोई परिवर्तन नहीं
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. ध्वनि का वेग अधिकतम होता है ?
- A) लोहा में
- B) वायु में
- C) जल में
- D) पारा में
प्रश्न. निम्न में से कौन सा धातु चुम्बक द्वारा आकर्षित नहीं होता है ?
- A) लोहा
- B) कोबाल्ट
- C) निकिल
- D) बिस्मथ
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसकी इकाई न्यूटन मीटर नहीं है ?
- A) बल
- B) ऊर्जा
- C) कार्य
- D) गतिज ऊर्जा
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है ?
- A) हाइड्रोजन
- B) ऑक्सीजन
- C) नाइट्रोजन
- D) लौह
प्रश्न. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?
- A) वेग
- B) द्रव्यमान
- C) कोणीय वेग
- D) त्वरण
प्रश्न. पारसेक इकाई है ?
- A) द्रव्यमान की
- B) चुम्बकीय बल की
- C) समय की
- D) दूरी की
प्रश्न. प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार ?
- A) आपतन कोण परावर्तन कोण से बड़ा है
- B) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है
- C) आपतन कोण परावर्तन कोण से छोटा है
- D) सभी कथन सत्य है
प्रश्न. बर्नोली प्रमेय आधारित है ?
- A) ऊर्जा संरक्षण पर
- B) संवेग संरक्षण पर
- C) आवेश संरक्षण पर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ?
- A) 1965
- B) 1971
- C) 1991
- D) 1985
प्रश्न. यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा आकार में वस्तु के बराबर है तो दर्पण है ?
- A) अवतल
- B) उत्तल
- C) समतल
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है । इस परिघटना का कारण क्या है ?
- A) श्यानता
- B) गुरुत्वीय त्वरण
- C) पृष्ट तनाव
- D) इनमें से कोई नहीं