Physics Quiz Questions In Hindi Section 13
Published: June 10, 2020
Physics Quiz Questions In Hindi
Physics Quiz Questions : दोस्तों मैं इस क्विज मेंआपके लिए 250 भौतिक विज्ञान के प्रश्न लेकर आया हूँ जो आपके लिए रेलवे,बैक लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में पूंछे जा सकते हैं आप इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़े और अपनी कमजोरी को दूर करे या आप उन प्रश्नों का अभ्यास करे ताकि कभी किसी परीक्षा में आये तो आपसे छूटे नहीं | और अगर आपको हमारे प्रश्न अच्छे लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें |
Physics Quiz Questions With Answer In Hindi
प्रश्न. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है ?
- A) अनुदैर्ध्य तरंग
- B) अनुप्रस्थ तरंग
- C) उपर्युक्त दोनों
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक क्या होगा ?
- A) घट जायेगा
- B) बढ़ जायेगा
- C) शून्य हो जायेगा
- D) अपरिवर्तित रहेगा
प्रश्न. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति ?
- A) बढ़ती है
- B) सहसा गिर जाती है
- C) वैसी ही रहती है
- D) घटती है
प्रश्न. यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय ?
- A) घटता है
- B) चार गुना हो जाता है
- C) एक चौथाई हो जाता है
- D) दुगुना होता है
प्रश्न. वस्तु की मात्रा बदलने पर क्या अपरिवर्तित रहेगा ?
- A) आयतन
- B) घनत्व
- C) द्रव्यमान
- D) भार
प्रश्न. वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ?
- A) उल्टा
- B) सीधा
- C) सीधा और उल्टा
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है ?
- A) डायनेमो
- B) विद्युत् मोटर
- C) ट्रान्सफॉर्मर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिंब होता है ?
- A) आभासी और उल्टा
- B) वास्तविक और सीधा
- C) सीधा और आभासी
- D) वास्तविक
प्रश्न. सूर्य ग्रहण कब होता है ?
- A) प्रतिपदा
- B) चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
- C) पूर्णिमा को
- D) किसी भी दिन
प्रश्न. हीरा चमकदार दिखायी देता है ?
- A) अपवर्तन के कारण
- B) प्रकीर्णन के कारण
- C) परावर्तन के कारण
- D) सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण