Physics Quiz Questions In Hindi Section 2
Published: June 10, 2020
Physics Quiz Questions In Hindi
Physics Quiz Questions : दोस्तों मैं इस क्विज मेंआपके लिए 250 भौतिक विज्ञान के प्रश्न लेकर आया हूँ जो आपके लिए रेलवे,बैक लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में पूंछे जा सकते हैं आप इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़े और अपनी कमजोरी को दूर करे या आप उन प्रश्नों का अभ्यास करे ताकि कभी किसी परीक्षा में आये तो आपसे छूटे नहीं | और अगर आपको हमारे प्रश्न अच्छे लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें |
Physics Quiz Questions With Answer In Hindi
प्रश्न. वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं ?
- A) की चाल बढ़ जाएगी
- B) का भार घट जाएगा
- C) का भार बढ़ जाएगा
- D) की ऊर्जा कम हो जाएगा
प्रश्न. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ?
- A) उत्तल दर्पण में
- B) समतल दर्पण से
- C) अवतल दर्पण में
- D) इनमें से सभी
प्रश्न. विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए सामान्यतः किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
- A) ताँबा
- B) कोबाल्ट
- C) लोहा
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ?
- A) आभासी और उल्टा
- B) वास्तविक और सीधा
- C) सीधा और आभासी
- D) वास्तविक
प्रश्न. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन सा भाग दिखाई देता है ?
- A) वर्णमण्डल
- B) किरीट
- C) प्रभामण्डल
- D) कोई भाग नहीं
प्रश्न. सूर्य ग्रहण कब होता है ?
- A) प्रतिपदा
- B) चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
- C) पूर्णिमा को
- D) किसी भी दिन
प्रश्न. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?
- A) विवर्तन के कारण
- B) प्रकीर्णन के कारण
- C) परावर्तन के कारण
- D) अपवर्तन के कारण
प्रश्न. उष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया ?
- A) सेल्सियस
- B) डेवी
- C) जूल
- D) रामफोर्ड
प्रश्न. एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल ?
- A) बढ़ेगा
- B) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
- C) घटेगा
- D) उतना ही रहेगा
प्रश्न. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ?
- A) सेल्सियस
- B) जूल
- C) डेवी
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. कोई साईकिल सवार किसी मोड़ में घूमता है तो वह ?
- A) बाहर की ओर झुकता है
- B) अंदर की ओर झुकता है
- C) आगे की ओर झुकता है
- D) बिल्कुल नहीं झुकता है
प्रश्न. चावल को पकाने में कहाँ अधिक समय लगेगा ?
- A) समुद्र तट पर
- B) शिमला में
- C) माउण्ट एवरेस्ट पर
- D) समुद्र की गहराई पर
प्रश्न. जब प्रकाश के लाल हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है तो परिणामी रंग होगा ?
- A) काला
- B) श्याम
- C) सफेद
- D) मैजेन्टा
प्रश्न. ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं ?
- A) वाष्पन
- B) गलन
- C) क्वथन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. दीर्घ दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?
- A) अवतल लेंस
- B) द्विफोकस लेंस
- C) उत्तल लेंस
- D) बेलनाकार लेंस
प्रश्न. ध्वनि तरंगो की प्रकृति होती है ?
- A) अनुदैध्र्य
- B) अप्रगामी
- C) अनुप्रस्थ
- D) विद्युत् चुम्बकीय
प्रश्न. निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है ?
- A) 12 अप्रैल
- B) 2 मार्च
- C) 18 मार्च
- D) 21 जून
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है ?
- A) नीला प्रकाश
- B) लाल प्रकाश
- C) पीला प्रकाश
- D) हरा प्रकाश
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ चुम्बकीय है ?
- A) निकिल
- B) एलुमिनियम
- C) बिस्मथ
- D) ये सभी
प्रश्न. पानी के ऊपर तेल परत का चमकना उदाहरण है ?
- A) व्यतिकरण का
- B) प्रकीर्णन का
- C) अपवर्तन का
- D) इनमें से कोई नहीं