Physics Quiz Questions In Hindi Section 3
Published: June 10, 2020
Physics Quiz Questions In Hindi
Physics Quiz Questions : दोस्तों मैं इस क्विज मेंआपके लिए 250 भौतिक विज्ञान के प्रश्न लेकर आया हूँ जो आपके लिए रेलवे,बैक लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में पूंछे जा सकते हैं आप इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़े और अपनी कमजोरी को दूर करे या आप उन प्रश्नों का अभ्यास करे ताकि कभी किसी परीक्षा में आये तो आपसे छूटे नहीं | और अगर आपको हमारे प्रश्न अच्छे लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें |
Physics Quiz Questions With Answer In Hindi
प्रश्न. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है जब प्रकाश जाता है ?
- A) जल से कांच में
- B) वायु से जल में
- C) हीरे से कांच में
- D) वायु से कांच में
प्रश्न. प्रकाश वर्ष इकाई है ?
- A) समय की
- B) द्रव्यमान की
- C) दूरी की
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. बल गुणनफल है ?
- A) द्रव्यमान और वेग का
- B) भार और त्वरण का
- C) द्रव्यमान और त्वरण का
- D) भार और वेग का
प्रश्न. मानव नेत्र में जो बिंदु प्रकाश के लिए बिल्कुल सुग्राही नहीं रहता होता उसे कहते हैं ?
- A) पीतबिंदु
- B) अंधबिंदु
- C) निकटबिंदु
- D) दूरबिंदु
प्रश्न. रडार का आविष्कारक कौन था ?
- A) फ्लेमिंग
- B) रॉबर्ट वाटसन
- C) ऑस्टिन
- D) न्यूटन
प्रश्न. वस्तु से छोटा प्रतिबिंब बनाता है ?
- A) उत्तल दर्पण
- B) अवतल दर्पण
- C) समतल दर्पण
- D) उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण
प्रश्न. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है ?
- A) समतल उत्तल अवतल
- B) समतल अवतल
- C) उत्तल अवतल
- D) समतल उत्तल
प्रश्न. विद्युत् मोटर किस सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है ?
- A) ओम का नियम
- B) लेन्ज का नियम
- C) फैराडे के नियम
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. साइक्लोट्रान किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
- A) परमाणु
- B) आयन
- C) प्रोटॉन
- D) ये सभी
प्रश्न. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोल दीखता है ?
- A) गोलाकार
- B) घनाकार
- C) अण्डाकार
- D) चपटा
प्रश्न. Si पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ?
- A) वाट
- B) ऑप्टर
- C) डायोप्टर
- D) न्यूटन
प्रश्न. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है ?
- A) संवहन
- B) विकिरण
- C) चालन
- D) प्रकीर्णन
प्रश्न. उष्मा का सबसे अच्छा चालक है ?
- A) चांदी
- B) सोना
- C) तांबा
- D) एलुमिनियम
प्रश्न. एक लकड़ी झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है उस लड़की के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्त काल ?
- A) कम हो जाएगा
- B) अपरिवर्तित रहेगा
- C) अधिक हो जाएगा
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. किसी तारे के रंग से तारे का क्या पता चलता है ?
- A) तारे का दुरी
- B) तारे का ताप
- C) तारे का भार
- D) तारे का आकर
प्रश्न. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्लन में उपयोग होता है ?
- A) पीला रंग
- B) बैंगनी रंग
- C) नीला रंग
- D) लाल रंग
प्रश्न. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?
- A) न्यूटन
- B) टेसला
- C) एम्पीयर
- D) मीटर
प्रश्न. जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते है तो उसका आकर परिवर्तित हो जाता है ऐसे पदार्थ में पाया जाता है ?
- A) गतिज ऊर्जा
- B) विखण्डन ऊर्जा
- C) संचित ऊर्जा
- D) स्थितिज ऊर्जा
प्रश्न. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
- A) दिष्ट धारा
- B) प्रत्यावर्ती धारा
- C) दोनों धारा
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. दूध से क्रीम निकालने में कौन सा बल लगता है ?
- A) घर्षण बल
- B) अभिकेन्द्रीय बल
- C) अपकेन्द्रीय बल
- D) इनमें से कोई नहीं