Physics Quiz Questions In Hindi Section 6
Published: June 10, 2020
Physics Quiz Questions In Hindi
Physics Quiz Questions : दोस्तों मैं इस क्विज मेंआपके लिए 250 भौतिक विज्ञान के प्रश्न लेकर आया हूँ जो आपके लिए रेलवे,बैक लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में पूंछे जा सकते हैं आप इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़े और अपनी कमजोरी को दूर करे या आप उन प्रश्नों का अभ्यास करे ताकि कभी किसी परीक्षा में आये तो आपसे छूटे नहीं | और अगर आपको हमारे प्रश्न अच्छे लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें |
Physics Quiz Questions With Answer In Hindi
प्रश्न. अतिचालक का लक्षण है ?
- A) उच्च पारगम्यता
- B) अनन्त पारगम्यता
- C) शून्य पारगम्यता
- D) निम्न पारगम्यता
प्रश्न. इंद्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?
- A) 7
- B) 10
- C) 12
- D) 5
प्रश्न. ऊर्जा के सभी रूप में अन्ततः स्त्रोत किसे माना जाता है ?
- A) कोयला
- B) परमाणु
- C) जल
- D) सूर्य
प्रश्न. एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है ?
- A) 450 वाट
- B) 600 वाट
- C) 734 वाट
- D) 746 वाट
प्रश्न. किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?
- A) बढ़ेगा
- B) अपरिवर्तित रहेगा
- C) तेजी से बढ़ेगा
- D) घटेगा
प्रश्न. कौन सी प्रक्रिया प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है ?
- A) ध्रुवण
- B) अपवर्तन
- C) विवर्तन
- D) परावर्तन
प्रश्न. चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते हैं ?
- A) चुम्बकीय आघूर्ण
- B) चुम्बकीय नति
- C) चुम्बकीय दिकपात्
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. जल में वायु का बुलबुला किसकी भाँति व्यवहार करेगा ?
- A) उत्तल लेंस
- B) उत्तल दर्पण
- C) अवतल लेंस
- D) अवतल दर्पण
प्रश्न. डेसीबल होता है ?
- A) एक संगीत नोट
- B) एक ध्वनि स्तर का मापन
- C) एक संगीत यंत्र
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. दूरबीन का आविष्कार किया था ?
- A) एडीसन
- B) गुटिनबर्ग
- C) गैलीलियो
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
- A) शीतलक
- B) नियंत्रक
- C) मंदक
- D) परिरक्षक
प्रश्न. निम्नलिखित में कौन सी एक सदिश राशि है ?
- A) दाब
- B) ऊर्जा
- C) संवेग
- D) कार्य
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन एक अचुम्बकीय पदार्थ है ?
- A) लोहा
- B) निकिल
- C) पीतल
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं है ?
- A) बल एवं दाब
- B) भार एवं बल
- C) आवेग एवं संवेग
- D) कार्य एवं ऊर्जा
प्रश्न. पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
- A) पास्कल का सिद्धान्त
- B) आर्किमिडीज का सिद्धान्त
- C) गुरुत्वाकर्षण का नियम
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. पोजिट्रॉन की खोज किसने की थी ?
- A) चैडविक
- B) एण्डरसन
- C) न्यूटन
- D) गैलीलियो
प्रश्न. प्रतिरोधकता का मात्रक है ?
- A) अोम मीटर
- B) अोम मीटर
- C) मीटर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकर हो जाएगा ?
- A) अधिक लम्बा
- B) वही रहेगा
- C) गोलाकार
- D) अधिक छोटा
प्रश्न. मृगतृष्णा बनने का कारण है ?
- A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
- B) अपवर्तन
- C) परावर्तन
- D) विसरण
प्रश्न. रोगियों के नाक कान गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टर प्रयोग करते है ?
- A) समतल दर्पण
- B) उत्तल दर्पण
- C) अवतल दर्पण
- D) इनमें से कोई नहीं