Physics Quiz Questions In Hindi Section 7
Published: June 10, 2020
Physics Quiz Questions In Hindi
Physics Quiz Questions : दोस्तों मैं इस क्विज मेंआपके लिए 250 भौतिक विज्ञान के प्रश्न लेकर आया हूँ जो आपके लिए रेलवे,बैक लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में पूंछे जा सकते हैं आप इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़े और अपनी कमजोरी को दूर करे या आप उन प्रश्नों का अभ्यास करे ताकि कभी किसी परीक्षा में आये तो आपसे छूटे नहीं | और अगर आपको हमारे प्रश्न अच्छे लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें |
Physics Quiz Questions With Answer In Hindi
प्रश्न. वह कौन सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केन्द्र की और खींचा चला जाता है ?
- A) द्रव्यमान
- B) आवेगी बल
- C) गुरुत्वाकर्षण
- D) संवेग
प्रश्न. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?
- A) मैक्सवेल ने
- B) फ्लेमिंग ने
- C) फैराडे ने
- D) एम्पियर ने
प्रश्न. शुष्क सेल में जो ऊर्जा संग्रहित रहती है वह है ?
- A) उष्मीय ऊर्जा
- B) रासायनिक ऊर्जा
- C) वैद्युत् ऊर्जा
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदु होता है ?
- A) 25 सेमी पर होता है
- B) अनंत पर होता है
- C) 25 मिमी पर होता है
- D) 25 मी पर होता है
प्रश्न. सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ?
- A) स्टील
- B) सिलिकॉन
- C) अबरख
- D) शीशा
प्रश्न. अत्यधिक ऊँचाई पर आकाश में वायुयान से सफर करने पर आकाश का रंग कैसा दिखता है ?
- A) लाल
- B) काला
- C) पीला
- D) नीला
प्रश्न. इनमें में जब जल ऊंचाई से गिरता है तो उसका ताप ?
- A) घट जाता है
- B) बढ़ जाता है
- C) न घटता है न बढ़ता है
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है ?
- A) चांदी
- B) तांबा
- C) सोना
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप निम्न की बनी होती है ?
- A) सिलिकॉन
- B) जिरकॉन
- C) कार्बन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. किसी नेत्र का निकट बिंदु है ?
- A) 2 5 cm
- B) 25 cm
- C) 2 5 m
- D) 3 m
प्रश्न. क्यूसेक से क्या मापा जाता है ?
- A) जल की बहाव
- B) जल की गहराई
- C) जल की मात्रा
- D) जल की शुद्धता
प्रश्न. चुम्बकीय सूई किस तरफ संकेत करती है ?
- A) उत्तर
- B) आकाश
- C) पूर्व
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. ज्योति तीव्रता का मात्रक है ?
- A) ऑप्टर
- B) कैण्डेला
- C) न्यूटन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है ?
- A) मुद्रा प्रचलन
- B) मनोविज्ञान
- C) ध्वनि
- D) जनसंख्या
प्रश्न. दो वेक्टर जिनका मान अलग है ?
- A) उनकी दिशा अलग होगी
- B) उनका परिणाम शून्य होगा
- C) उनका परिणाम शून्य नहीं हो सकता
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?
- A) उत्तल लेंस
- B) अवतल लेंस
- C) द्विफोकस लेंस
- D) बेलनाकार लेंस
प्रश्न. निम्नलिखित में सदिश राशि है ?
- A) वेग
- B) लम्बाई
- C) समय
- D) द्रव्यमान
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है ?
- A) वेग
- B) संवेग
- C) द्रव्यमान
- D) कोणीय वेग
प्रश्न. नेत्र दान में दाता की आँख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है ?
- A) लेंस
- B) कार्निया
- C) पूरी आँख
- D) रेटिना
प्रश्न. पानी से निकलने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं इसका कारण हैं ?
- A) घर्षण
- B) पृष्ठ तनाव
- C) प्रत्यास्थता
- D) श्यानता