Physics Quiz Questions In Hindi Section 9
Published: June 10, 2020
Physics Quiz Questions In Hindi
Physics Quiz Questions : दोस्तों मैं इस क्विज मेंआपके लिए 250 भौतिक विज्ञान के प्रश्न लेकर आया हूँ जो आपके लिए रेलवे,बैक लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में पूंछे जा सकते हैं आप इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़े और अपनी कमजोरी को दूर करे या आप उन प्रश्नों का अभ्यास करे ताकि कभी किसी परीक्षा में आये तो आपसे छूटे नहीं | और अगर आपको हमारे प्रश्न अच्छे लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें |
Physics Quiz Questions With Answer In Hindi
प्रश्न. निम्न में कौन विधुत अचुम्बकीय है ?
- A) कोबाल्ट
- B) क्रोमियम
- C) तांबा
- D) निकिल
प्रश्न. निम्नलिखित में समय कोन सा का मात्रक नहीं है ?
- A) प्रकाश वर्ष
- B) अधि वर्ष
- C) चन्द्र माह
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन वेक्टर मात्रा है ?
- A) ऊर्जा
- B) तापमान
- C) बल
- D) चाल
प्रश्न. नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है ?
- A) आयरिस द्वारा
- B) नेत्र लेंस द्वारा
- C) सिलियरी पेशियों द्वारा
- D) कॉर्निया द्वारा
प्रश्न. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखती है । इसका कारण है ?
- A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
- B) अपवर्तन
- C) परावर्तन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया ?
- A) गैलीलियो
- B) माइकेल्सन
- C) रोमर
- D) न्यूटन
प्रश्न. प्रत्यावर्तीधारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है ?
- A) ट्रांसफॉर्मर द्वारा
- B) दिष्टकारी द्वारा
- C) दोलक द्वारा
- D) डाइनेमो द्वारा
प्रश्न. मनुष्य के आँख में प्रकाश तरंगे किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परवर्तित होती है ?
- A) नेत्र तारा में
- B) रेटिना से
- C) लेन्स से
- D) कॉर्निया से
प्रश्न. यदि किसी वस्तु का वेग दुगना कर दिया जाए तो ?
- A) संवेग दुगना हो जाता है
- B) गतिज ऊर्जा चार गुनी हो जाती है
- C) उपर्युक्त दोनों
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. लेजर का आविष्कार किसने किया था ?
- A) सर फ्रेंक ह्विटल
- B) सेमूर क्रे
- C) फ्रेड मोरिसन
- D) टी एच मेमन
प्रश्न. वायुमण्डन में बादलों के तैरने का कारण है ?
- A) दाब
- B) घनत्व
- C) ताप
- D) वेग
प्रश्न. विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है ?
- A) ताँबा का
- B) प्लेटिनम का
- C) टंगस्टन का
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं का ?
- A) समान वेग होता है
- B) समान बल होता है
- C) समान गति होती है
- D) समान त्वरण होता है
प्रश्न. सिलिकॉन क्या है ?
- A) इन्सुलेटर
- B) कंडक्टर
- C) सेमीकंडक्टर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं ?
- A) तांबे के
- B) इस्पात के
- C) नर्म लोहे के
- D) ये सभी
प्रश्न. अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए ?
- A) अवतल लेंस
- B) उत्तल लेंस
- C) सिलिंडरी लेंस
- D) द्विफोकसी लेंस
प्रश्न. इनमें से कौन नवीकरणीय ऊर्जा है ?
- A) कोयला
- B) सौर ऊर्जा
- C) प्राकृतिक गैस
- D) पेट्रोल
प्रश्न. एंगस्ट्रम क्या मापता है ?
- A) तरंगदैर्ध्य
- B) आवर्तकाल
- C) आवृत्ति
- D) समय
प्रश्न. कमरे को ठंडा किया जा सकता है ?
- A) रसोई गैस से
- B) ठोस को पिघलाने से
- C) सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से
- D) पानी के बहने से
प्रश्न. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है वह है ?
- A) कॉर्निया
- B) रेटिना
- C) आइरिस
- D) पुतली