Pipe And Tank Questions Answer Quiz In Hindi Section 1
Published: January 24, 2020
Pipe And Tank Questions Answer Quiz In Hindi
Pipe And Tank Questions, Maths Questions, Maths Quiz, Mathematics Quiz, Math Test, Math Practice, Sat Math, Math Questions With Answers,
प्रश्न. नल ए और बी क्रमशः 12 मिनट और 15 मिनट में एक बाल्टी भर सकते हैं। यदि दोनों एक साथ खोले जाते हैं और ए को 3 मिनट के बाद बंद कर दिया जाता है तो बाल्टी भरने के लिए बी के लिए कितना अधिक समय लगेगा ?
- A) 8 मिनट 15 सेकंड
- B) 7 मिनट 15 सेकंड
- C) 6 मिनट 15 सेकंड
- D) 5 मिनट 15 सेकंड
प्रश्न. नल A किसी हौज को 20 मिनट में भर सकता है जबकि नल B इसमें से 5 लीटर प्रति सैकण्ड की दर से पानी बाहर निकालता है पूर्णत खाली हौज में दोनों नल एक साथ खोल दिये जाने पर 100 मिनट में हौज भर जाता है हौज की क्षमता कितनी है ?
- A) 6500 लीटर
- B) 1500 मीटर
- C) 7500 मीटर
- D) 1500 मीटर
प्रश्न. दो पाईप A तथा B मिलकर किसी टंकी को 4 घंट में भर देते हैं यदि ये पाईप अलग अलग खोले जायें तो टंकी को भरने में B A से 6 घंटे अधिक लेता है केवल A द्वारा इस टंकी भरने में कितना समय लगेगा ?
- A) 8 घंटे
- B) 6 घंटे
- C) 2 घंटे
- D) 1 घंटा
प्रश्न. दो पाईप A तथा B एक टंकी को क्रमश 60 मिनट तथा 75 मिनट में भरते हैं तथा तीसरा पाईप C एक निकासी पाईप है तीनों नलों को एक साथ खाली टंकी में खोल देने पर टंकी 50 मिनट में भर जाती है पाईप C भरी टंकी को कितनी देर में खाली कर देगा ?
- A) 120 मिनट
- B) 100 मिनट
- C) 90 मिनट
- D) 110 मिनट
प्रश्न. दो पाइप ए और बी क्रमशः 6 घंटे और 4 घंटे में एक टैंक भर सकते हैं। यदि वे घंटो के वैकल्पिक रूप से Alternate खोले जाते हैं और अगर पाइप ए पहले खोला जाता है तो कितने घंटे में टैंक भर जाएगा ?
- A) 3
- B) 5
- C) 7
- D) 10
प्रश्न. दो पाइप Aऔर B क्रमशः 37 मिनट और 45 मिनट में एक टैंक भर सकते हैं। दोनों पाइप यदि एक साथ खोले जाये तो टैंक सिर्फ आधे घंटे में भर जाएगा अगर Bको बंद कर दिया जाए ?
- A) 9 मिनट बाद
- B) 15 मिनट के बाद
- C) 11 मिनट के बाद
- D) 5 मिनट के बाद
प्रश्न. दो पाइप 12 घंटे में एक टैंक भरने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं अगर एक पाइप टैंक को दूसरे से ज्यादा 10 घंटे तेजी से भरता है तो टैंक भरने के लिए दूसरा पाइप कितने घंटे ले जाएगा ?
- A) 30 घंटे
- B) 35 घंटे
- C) 40 घंटे
- D) 42 घंटे
प्रश्न. दो नल किसी हौज को क्रमशः 8 घंटे एवं 12 घंटे में भर सकते है जबकि एक अन्य नल उसे 5 घंटे में खाली कर सकता है। तीनों नलों को खोल दिया जाए तो हौज कितने घंटे में भर जायेगा ?
- A) 80 घंटे
- B) 50 घंटे
- C) 120 घंटे
- D) 125 घंटे
प्रश्न. दो नल एक हौज को 3 घंटे तथा 4 घंटे में भर सकते हैं तथा एक निकासी नल इस भरे हौज को 2 घंटे में खाली कर सकता है यदि तीनों नल एक साथ खाली हौज में खोल दिये जायें तो इसे भरने में कितना समय लगेगा ?
- A) 8 घंटे
- B) 10 घंटे
- C) 12 घंटे
- D) 5 घंटे
प्रश्न. दो नल एक टंकी को क्रमश 2 घंटे तथा 3 घंटे में भर देते हैं यदि दोनों नल एक साथ खाली टंकी में खोल दिये जायें तो टंकी भरने में कितना समय लगेगा ?
- A) 2 घंटे 3 मिनट
- B) 1 घंटा 12 मिनट
- C) 5 घंटे
- D) 30 घंटे
प्रश्न. दो नल एक टंकी को क्रमश 15 मिनट तथा 12 मिनट में भर सकते हैं तथा तीसरा नल भरी टंकी को 6 मिनट में खाली कर सकता है पहले दोनों नल 5 मिनट तक खुले रहते हैं तथा इसके बाद तीसरा नल भी खोल दिया जाता है टंकी कितनी देर में खाली हो जायेगी ?
- A) 15 मिनट
- B) 30 मिनट
- C) 45 मिनट
- D) 40 मिनट
प्रश्न. दो नल P तथा Q किसी पानी की टंकी को क्रमश 12 मिनट तथा 15 मिनट में भर सकते हैं दोनों को एक साथ खोला जाता है किन्तु 3 मिनट बाद P को बन्द कर दिया जाता है Q टंकी को भरने में कितना समय और लेगा ?
- A) 8 1 4 मिनट
- B) 8 मिनट
- C) 7
- D) 7 1 2
प्रश्न. दो नल A तथा B पानी की खाली टंकी को क्रमश 20 मिनट तथा 24 मिनट में भर सकते हैं तथा एक तीसरा नल C गैलन प्रति मिनट की दर से टंकी खाली करता है यदि A B तथा C तीनों को एक साथ खोल दिया जाये तो टंकी भरने में 15 मिनट लगते हैं टंकी की धारिता कितनी है ?
- A) 60 गैलन
- B) 120 गैलन
- C) 150 गैलन
- D) 180 गैलन
प्रश्न. दो नल A तथा B तेल की टंकी को क्रमश 15 मिनट तथा 18 मिनट में भर देते हैं जबकि टंकी को खाली करने के लिए एक तीसरे नल का प्रयोग किया जाता है A तथा B को 6 मिनट तक खोलने के बाद तीसरा नल खोल दिया जाता है यदि तीसरे नल को खोलने के 16 5 मिनट बाद टंकी खाली हो जाये तो तीसरा नल भरी टंकी को कितने समय में खाली कर देगा ?
- A) 6 मिनट
- B) 8 मिनट
- C) 10 मिनट
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. दो नल A तथा B किसी हौज को क्रमश 10 घंटे तथा 15 घंटे में भर सकते हैं दोनों को एक साथ खाली हौज में खोल दिया जाये तो हौज को भरने में कितना समय लगेगा ?
- A) 9 घंटे
- B) 8 घंटे
- C) 7 घंटे
- D) 6 घंटे
प्रश्न. दो नल A तथा B एक टंकी को क्रमश 15 मिनट तथा 12 मिनट में भर सकते है तथा तीसरा नल C भरी टंकी को 6 मिनट में खाली कर सकता है पहले A तथा B 5 मिनट तक खुले रहते है तथा इसके बाद C भी खोल दिया जाता है टंकी कितनी देर में खाली हो जाएगी ?
- A) 40 मिनट
- B) 45 मिनट
- C) 50 मिनट
- D) 35 मिनट
प्रश्न. दो नल A तथा B एक टंकी को क्रमश 36 मिनट तथा 45 मिनट में भर देते हैं पेंदी में लगा नल C भरी टंकी को 30 मिनट में खाली कर देता है A तथा B के खोले जाने के 7 मिनट बाद C भी खोल दिया जाता है तो टंकी के भरने में कितना समय लगेगा ?
- A) 30 मिनट
- B) 36 मिनट
- C) 46 मिनट
- D) 39 मिनट
प्रश्न. दो नल A तथा B एक टंकी को क्रमश 12 घंटे तथा 15 घंटे में भर सकते हैं यदि दोनों नल एक साथ खोल दिये जायें तो खाली टंकी को भरने में कितना समय लगेगा ?
- A) 6 घंटे 40 मिनट
- B) 6 घंटे 30 मिनट
- C) 5 घंटे 45 मिनट
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. दो नल A तथा B एक टंकी को अलग अलग क्रमश 10 मिनट तथा 20 मिनट में भर देते हैं टंकी के तल में रिसाव के कारण भरी हुई टंकी 40 मिनट में खाली हो जाती है खाली टंकी को रिसाव सहित भरने में कितना समय लगेगा ?
- A) 15 मिनट
- B) 10 मिनट
- C) 8 मिनट
- D) 6 मिनट
प्रश्न. दो नल A तथा B एक टंकी को क्रमश 6 मिनट तथा 7 मिनट में भर सकते हैं A ने आरम्भ करते हुये प्रत्येक नल को बारी बारी एक मिनट के लिए खोला जाता है टंकी को भरने में कितना समय लगेगा ?
- A) 6 1 4 मिनट
- B) 6 3 7 मिनट
- C) 5 2 3 मिनट
- D) 5 मिनट