Polity Questions Answer In Hindi Quiz 12
Published: January 11, 2020
Polity Questions Quiz 12
polity Quiz,polity Quiz In Hindi,polity Quiz For Upsc,polity Quiz For Ssc,polity Gk Questions,polity Quiz In Hindi,upsc Polity Quiz
प्रश्न. किसी भाषा को किसी राज्य भाषा के रूप में अंगीकार करने का अधिकार किसे है ?
- A) राष्ट्रपति
- B) राजभाषा आयोग
- C) राज्य विधानमंडल
- D) संसद
प्रश्न. किसी प्रदेश में राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितने समय तक लागु रखा जा सकता है?
- A) 3 वर्ष
- B) 1 वर्ष
- C) 6 माह
- D) 2 वर्ष
प्रश्न. किसी न्यायाधीश को एक उच्च न्यायालय से दूसरे में स्थानान्तरित करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है ?
- A) भारत के राष्ट्रपति
- B) केन्द्रीय मंत्रिमंडल
- C) भारत के विधि मंत्री
- D) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
प्रश्न. किसी धन विधेयक के पारित होने में राज्य सभा अधिक-से-अधिक कितनी देरी कर सकता है ?
- A) 15 दिन
- B) 19 दिन
- C) 14 दिन
- D) 21 दिन
प्रश्न. किसी दल के टूटे या विवाद की स्थिति में उसके चुनाव चिह्न को जप्त कौन करता है ?
- A) निर्वाचन आयोग
- B) प्रधानमंत्री
- C) मुख्य न्यायधीश
- D) लोकसभा अध्यक्ष
प्रश्न. किसी क्षेत्र को अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र घोषित करने का अधिकार किसे है ?
- A) प्रधानमंत्री
- B) उपराष्ट्रपति
- C) राष्ट्रपति
- D) वित्त मंत्री
प्रश्न. किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट(writ) की आवश्यकता होती है ?
- A) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
- B) उत्प्रेषण
- C) परमाधिदेश
- D) अधिकार पृच्छा
प्रश्न. किसी अधिनियमित संविधान का सबसे पहले उदाहरण है ?
- A) A] रुसी संविधान
- B) फ्रेंच संविधान
- C) चीनी संविधान
- D) अमरीकी संविधान
प्रश्न. किसने कहा था कि गांधीजी ने राष्ट्रीय आन्दोलन को एक क्रान्तिकारी आन्दोलन और जन आन्दोलन का रूप दिया ?
- A) कूपलैण्ड
- B) लुइस फिसर
- C) गोखले
- D) सुभाषचन्द्र बोस
प्रश्न. किसको समाप्त किया जा सकता है, पर भंग नहीं है ?
- A) राज्यसभा
- B) विधानपरिषद
- C) ग्राम पंचायत
- D) नगरपालिका
प्रश्न. किसके वेतन पर आयकर नहीं लगता है?
- A) राष्ट्रपति
- B) प्रधानमंत्री
- C) सभा पति
- D) नाणामंत्री
प्रश्न. किस सविंधान संशोधन अधिनियम द्वारा वयस्क मताधिकार की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई ?
- A) 42 वाँ
- B) 44 वाँ
- C) 61 वाँ
- D) 75 वाँ
प्रश्न. किस समिति को स्थायी मितव्ययिता समिति भी कहा जाता है ?
- A) लोक लेखा समिति
- B) संयुक्त प्रवर समिति
- C) नियम समिति
- D) प्राक्कलन समिति
प्रश्न. किस सदन में अध्यक्षता करनेवाले अधिकारी उस सदन का सदस्य नहीं होता है ?
- A) लोकसभा
- B) राज्यसभा
- C) विधान परिषद
- D) विधानसभा
प्रश्न. किस संयुक्त राष्ट्र शरीर जनसंख्या समस्या से संबंधित है?
- A) UNFPA
- B) IIFA
- C) LINKS
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. किस वाद ने संसद को मौलिक अधिकार में संशोधन का अधिकार दिया ?
- A) सज्जन कुमार वाद
- B) गोलकनाथ वाद
- C) राजनारायण बना इंदिरा गाँधी वाद
- D) केशवानन्द भारती वाद
प्रश्न. किस वर्ष तिन राष्ट्र के नेताओ ने एक सम्मेलन में सयुक्त राष्ट्र संध की स्थापना का निर्णय लिया ?
- A) फरवरी 1945
- B) जनवरी 1945
- C) जुलाई 1945
- D) मई 1945
प्रश्न. किस राष्ट्रपति को एक ही प्रधानमंत्री को उक्त पद के लिए तिन तिन बार पद ओर गोपनीयता की शपथ दिलवाई है ?
- A) राजेन्द्र प्रसाद
- B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण
- C) नीलम संजीव
- D) डॉ. जाकिर हुसेन
प्रश्न. किस राष्ट्रपति की पत्नी मूलतः विदेशी रही थी ?
- A) के. आर. नारायण
- B) नीलम संजीव
- C) राजेन्द्र प्रसाद
- D) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण
प्रश्न. किस राष्ट्रपति का कार्यकाल सबसे बड़ा रहा है ?
- A) राजेन्द्र प्रसाद
- B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण
- C) नीलम संजीव
- D) डॉ. जाकिर हुसेन